Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक की टक्कर से पलटी तीन बसें, 14 की मौत 50 लोग घायल

मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक की टक्कर से पलटी तीन बसें, 14 की मौत 50 लोग घायल

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार को देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया है। घटना मोहनिया टनल के पास की है, जहां पर ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। मामले पर रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव […]

Advertisement
मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक की टक्कर से पलटी तीन बसें, 14 की मौत 50 लोग घायल
  • February 25, 2023 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार को देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया है। घटना मोहनिया टनल के पास की है, जहां पर ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। मामले पर रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 50 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 15-20 लोगों की हालत गंभीर है।

वहीं, हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद सीएम शिवराज ने हादसे में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के निकट रीवा- सीधी टनल के पास हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह साइड में खड़ी तीन बसों से टकरा गया। दो बसें पलट गई, और तीसरी बस बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे में बारह लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 52 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा ट्रक के नीचे भी कुछ लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबित हादसा इतना भयानक था कि मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। गंभीर रूप से घायलों को रीवा रेफर किया गया है।

 

सीएम ने दुख जताया

घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि, सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईशवर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दुख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

Advertisement