नई दिल्ली: एक वोट को लेकर आज (24 फरवरी) को दिल्ली के एमसीडी सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. ऐसे में एक बाफ फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव टल गए हैं. बता दें, दिल्ली एमसीडी सदन में भाजपा और आप के पार्षदों […]
नई दिल्ली: एक वोट को लेकर आज (24 फरवरी) को दिल्ली के एमसीडी सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. ऐसे में एक बाफ फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव टल गए हैं. बता दें, दिल्ली एमसीडी सदन में भाजपा और आप के पार्षदों के बीच काफी देर तक हंगामा चला जहां दोनों ओर से खूब लात घूंसे चलाए गए. इस आक्रामक व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच हंगामे के बाद तय हुआ है कि 27 फरवरी को एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव करवाया जाएगा. तब तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है.
Delhi | "Election of members of the MCD Standing Committee will be held on 27th February," announces Delhi Mayor Shelly Oberoi amid sloganeering at the Civic Centre
House adjourned till Monday, 27th February. pic.twitter.com/skb7Xjebem
— ANI (@ANI) February 24, 2023
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सदन में हुए हंगामे के बाद अपना बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘यह कैसा व्यवहार है? यह शर्मनाक और निंदनीय है। देश यह देख रहा है। भाजपा को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी गुंडागर्दी बंद करे.’ आगे उन्होंने महिला मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा ‘मेयर पर हमला करने वालों को भेजा जाएगा सलाखों के पीछे’ आतिशी आगे कहती हैं, ‘आज सिविक सेंटर में भाजपा ने गुंडागर्दी दिखाई। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चल रहा था। जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा को एहसास हुआ कि वे हार रहे हैं और उन्होंने हंगामा किया। भाजपा के पुरुष सदस्य द्वारा महापौर पर हमला किया गया और शारीरिक रूप से हमला किया गया है.’
बता दें, आज (24 फरवरी) को MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई गई थी. इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सदन में दोबारा काउंटिंग तक की मांग की गई. इस मांग को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और मारपीट का दौर शुरू हो गया. इस पूरे बवाल का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पार्षद सदन में एक-दूसरे को मारते दिखाई दे रहे हैं. महिला पार्षद भी इस वीडियो में काफी आक्रामक दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब एमसीडी में इस तरह की हाथापाई हुई हो.
दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक रूप से हमला किया. इस दौरान आरोप है कि मेयर शैली ओबेरॉय पर भी हमला किया गया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद