Advertisement
  • होम
  • top news
  • Delhi MCD: बवाल के बाद सदन स्थगित, 27 तारीख को दोबारा होगा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव

Delhi MCD: बवाल के बाद सदन स्थगित, 27 तारीख को दोबारा होगा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव

नई दिल्ली: एक वोट को लेकर आज (24 फरवरी) को दिल्ली के एमसीडी सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. ऐसे में एक बाफ फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव टल गए हैं. बता दें, दिल्ली एमसीडी सदन में भाजपा और आप के पार्षदों […]

Advertisement
Delhi MCD: बवाल के बाद सदन स्थगित, 27 तारीख को दोबारा होगा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव
  • February 24, 2023 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक वोट को लेकर आज (24 फरवरी) को दिल्ली के एमसीडी सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. ऐसे में एक बाफ फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव टल गए हैं. बता दें, दिल्ली एमसीडी सदन में भाजपा और आप के पार्षदों के बीच काफी देर तक हंगामा चला जहां दोनों ओर से खूब लात घूंसे चलाए गए. इस आक्रामक व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच हंगामे के बाद तय हुआ है कि 27 फरवरी को एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव करवाया जाएगा. तब तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है.

 

‘सलाखों के पीछे भेजा जाए’

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सदन में हुए हंगामे के बाद अपना बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘यह कैसा व्यवहार है? यह शर्मनाक और निंदनीय है। देश यह देख रहा है। भाजपा को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी गुंडागर्दी बंद करे.’ आगे उन्होंने महिला मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा ‘मेयर पर हमला करने वालों को भेजा जाएगा सलाखों के पीछे’ आतिशी आगे कहती हैं, ‘आज सिविक सेंटर में भाजपा ने गुंडागर्दी दिखाई। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चल रहा था। जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा को एहसास हुआ कि वे हार रहे हैं और उन्होंने हंगामा किया। भाजपा के पुरुष सदस्य द्वारा महापौर पर हमला किया गया और शारीरिक रूप से हमला किया गया है.’

आक्रामक हुए पार्षद

बता दें, आज (24 फरवरी) को MCD में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई गई थी. इस दौरान जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. जहां सदन में दोबारा काउंटिंग तक की मांग की गई. इस मांग को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और मारपीट का दौर शुरू हो गया. इस पूरे बवाल का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पार्षद सदन में एक-दूसरे को मारते दिखाई दे रहे हैं. महिला पार्षद भी इस वीडियो में काफी आक्रामक दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब एमसीडी में इस तरह की हाथापाई हुई हो.

 

मेयर पर हुआ हमला

दिल्ली सिविक सेंटर में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी लेकिन इस बीच बवाल खड़ा हो गया. बवाल में कई पार्षदों के बीच गंभीर आक्रामक व्यवहार देखा गया जहां पार्षदों ने एक-दूसरे के ऊपर शारीरिक रूप से हमला किया. इस दौरान आरोप है कि मेयर शैली ओबेरॉय पर भी हमला किया गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement