Advertisement

सड़क पर भीख मांगता दिखा फेमस यूट्यूबर, सभी फैंस हैरान

नई दिल्ली: भिखारी कैसी जिंदगी बिताते हैं और किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. ये जानने के लिए फेमस यूट्यूब क्रिएटर रोहित साधवानी 24 घंटे तक भिखारी के रूप में भीख मांगते रहे. रोहित साधवानी मंदिर के सामने जाकर बैठ गए और भीख मांगी. उन्होंने इस दौरान अपने साथ केलव एक पानी की बोतल […]

Advertisement
सड़क पर भीख मांगता दिखा फेमस यूट्यूबर, सभी फैंस हैरान
  • February 24, 2023 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भिखारी कैसी जिंदगी बिताते हैं और किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. ये जानने के लिए फेमस यूट्यूब क्रिएटर रोहित साधवानी 24 घंटे तक भिखारी के रूप में भीख मांगते रहे. रोहित साधवानी मंदिर के सामने जाकर बैठ गए और भीख मांगी. उन्होंने इस दौरान अपने साथ केलव एक पानी की बोतल रखा. सबसे पहले वह मंदिर के बाहर भीख मांगने के लिए बैठ गए. इस दौरान केवल पांच रुपये ही मिले थे. इसके बाद उन्होंने कुछ लोगों से खाना मांगा तो देने से मना कर दिया. हालांकि एक सब्जी बेचने वाले से गाजर और फल बेचने वाले से केला मिल गया. इसी तरह कई घंटे बिताएं।

फेमस यूट्यूबर ने क्या कहा ?

फेमस यूट्यूबर रोहित ने इस बीच कई चीजें अनुभव की. उन्हें पता चला कि कुछ लोग वास्तव में भिखारी हैं और इसलिए वह भीख मांग रहे हैं, क्योंकि उन्हें जरूरत है. जबकि कुछ भिखारियों को देखकर लगा कि वो किसी गैंग का अंश हैं. इसके अलावा उन्हें ये भी पता चला कि भिखारी होना कितना कठीन काम है. उन्हें कुछ लोग ऐसे भी मिले जो मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं. एक शख्स अकेले में बात कर रहा था. इस दौरान रोहित को सिर में दर्द होने लगा. उन्होंने बताया कि इस काम में कई घंटे तक खाली बैठने के कारण इंसान सोच में पड़ जाता है. समय बिताने के लिए उनके पास कुछ नहीं होता है।

लोगों ने खाने को खूब दिया

रोहित ने आगे बताया कि उन्हें भिखारी के रूप में यह पता चला कि इस फील्ड में खाना भरपूर मिलता है. 10 में से 7 लोग खाना दे देते है. बहुत लोगों ने उन्हें भी खाना दिया है, लेकिन लोग पैसे बहुत कम देते हैं, उन्हें 24 घंटे में केवल 30 रुपये ही मिल पाए. नंगे पैर चलने के कारण उनके पैरों में छाले निकल गए. इसके अलावा फेमस यूट्यूबर ने एक और चीज महसूस की. जब वह भिखारी के रूप में सड़कों पर घूम रहे थे, तब लोग उन्हें देखकर दूर हो जाते थे. इस दौरान उनके दोस्तों ने एक वीडियो बनाया, जो अब लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement