Advertisement

भारत का इकलौता राज्य जहां केवल एक रेलवे स्टेशन, क्या है वजह?

नई दिल्ली: भारत में ट्रेन से सफर करना बहुत आरामदायक मानते हैं. रेलवे लाइन देश के हर कोने में देखने को मिल जाते हैं. लोगों की सुविधा के लिए भारत में कई रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं. कई राज्यों में 100 से अधिक रेलवे स्टेशन देखने को मिल जाती है, लेकिन हमारे देश में एक […]

Advertisement
Mizoram Railway Station
  • February 24, 2023 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत में ट्रेन से सफर करना बहुत आरामदायक मानते हैं. रेलवे लाइन देश के हर कोने में देखने को मिल जाते हैं. लोगों की सुविधा के लिए भारत में कई रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं. कई राज्यों में 100 से अधिक रेलवे स्टेशन देखने को मिल जाती है, लेकिन हमारे देश में एक ऐसा राज्य है जहां केवल एक ही रेलवे स्टेशन मौजूद है।

इस राज्य में एक ही रेलवे स्टेशन होने के कारण रेलवे से सफर करने वाले लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर कहा जाता है कि ये रेलवे स्टेशन इस राज्य का आखिरी रेलवे स्टेशन है.. इसके आगे रेलवे स्टेशन खत्म हो जाती है, ऐसे में इस रेलवे स्टेशन पर जो भी ट्रेन पहुंचती है वह केवल समान और लोगों को लाने के लिए जाती है।

इस राज्य में एकलौता है रेलवे स्टेशन

भारत के पूर्वी छोर में स्थित मिजोरम एक ऐसा राज्य है, जहां इकलौता रेलवे स्टेशन मौजूदा है. इस रेलवे स्टेशन को बइराबी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है. इस रेलवे स्टेशन से यात्रियों के अलावा सामानों की भी ढुलाई की जाती है।

चार ट्रेक और तीन प्लेटफार्म

भारत के मिजोरम में बइराबी रेलवे स्टेशन समान्य तौर पर बना हुआ है, यहां कई आधुनिक सुविधाओं की कमी है. इस राज्य के इकलौता रेलवे स्टेशन का कोड BHRB है. यहां केवल तीन प्लेटफार्म है और आने जाने के लिए चार ट्रैक बने हुए हैं.

स्टेशन का हुआ था रिडेवलपमेंट

2016 से पहले यहां एक छोटा सा रेलवे स्टेशन था, जिसके बाद एक बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में बदलने के लिए रिडेवलपमेंट किया गया था, इसके बाद यहां कई सुविधाएं बढाई गई थी, मिजोरम राज्य में आने वाले समय के लिए दूसरे रेलवे स्टेशन बनवाने का प्रस्ताव भी रखा गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement