नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के खमरिया इलाके के बलौदाबाजार-भाटापारा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 बच्चों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। एक ही परिवार के लोग हुए शिकार बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग […]
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के खमरिया इलाके के बलौदाबाजार-भाटापारा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 बच्चों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर एक ट्रक और पिकअप का आमने-सामने से भिड़ंत हो गई है। ये टक्कर इतनी तेज थी कि 4 बच्चों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो की हालत बहुत ही नाजुक है। खबरों के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए लोग एक ही पारिवार के बताए जा रहे हैं। ये सारे लोग परिवारिक काम से खिलौरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे।
गौरतलब है कि ये दर्दनाक हादसा खमरिया इलाके के बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर हुआ है। खबरों के मुताबकि ये साहू परिवार के कई सदस्य पिकअप में सवार होकर खिलोरा आए हुए थे। वहीं देर रात जब वो वापस लौट रहे थे, तो रात करीब 12 बजे डीपीडब्लूएस स्कूल के पास पिकअप और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।