अमृतसर: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आज अजनाला पुलिस थाने के बाहर जमकर बवाल किया. यह पूरा मामला अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है. बता दें, अमृतपाल और उनके छह साथियों पर मारपीट के आरोप में अजनाला पुलिस स्टेशन में FIR […]
अमृतसर: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने आज अजनाला पुलिस थाने के बाहर जमकर बवाल किया. यह पूरा मामला अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है. बता दें, अमृतपाल और उनके छह साथियों पर मारपीट के आरोप में अजनाला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार(23 फरवरी) को पुलिस थाने के बाहर जमकर बवाल हुआ जहाँ अमृतपाल ने जमकर हिंसक प्रदर्शन किया। तलवारों और बंदूकों द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Amit Shah had said that won't let Khalistan movement rise. I had said that the same was done by Indira Gandhi&if you do the same then you'd have to face consequences. If the Home Minister says the same to those demanding 'Hindu Rashtra', then I'll see if he remains HM: A. Singh pic.twitter.com/5wCTIby7Xu
— ANI (@ANI) February 23, 2023
इस बीच जब अमृतपाल पुलिस थाने पहुंचे तो उन्होंने मीडिया के सामने सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह को धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि ‘अमित शाह ने कहा था कि वह खालिस्तान आंदोलन को आगे नहीं बढ़ने देंगे. मैंने कहा था कि इंदिरा गांधी ने भी ऐसा किया था. आप ऐसा करेंगे तो आपको भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ अमृतपाल के शब्दों में ‘अगर लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर सकते हैं तो हम खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकते. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खालिस्तान का विरोध करने की कीमत चुकाई थी. हमें कोई भी नहीं रोक सकता, फिर चाहे वह पीएम मोदी हो, अमित शाह या भगवंत मान.’
गुरुवार को अपने समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को लेकर भी अमृतपाल ने मीडिया से बात की थी और कहा था कि ‘पुलिस कर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। सच तो यह है कि वह गिरने के बाद घायल हुए। वास्तव में हमारे 10-12 लोगों को चोटें आई हैं।’ इसके अलावा अमृतपाल ने FIR के फ़र्ज़ी होने और इसके पीछे राजनीतिक मकसद के होने का दावा किया था.
गौरतलब है ये पहली बार नहीं है जब अमृतपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस तरह की धमकी दी हो. पहले भी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहा था. पंजाबी एक्टर और ऐक्टिविस्ट दीप सिद्धू की बरसी पर उसने यह विवादित बयान दिया था. अमृतपाल ने इस दौरान मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खुलेआम धमकी दे दी थी.
अमृतपाल ने कथित तौर पर कहा था कि जो इंदिरा के साथ हुआ वो अमित शाह के साथ भी वैसा ही करेंगे. दरअसल पंजाबी एक्टर और ऐक्टिविस्ट दीप सिद्धू की बरसी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी बीच अमृतपाल ने कहा था कि, ‘पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात कर रहा है क्योंकि हम इस धरती के हकदार हैं, हमने यहां राज किया है और चाहे अमित शाह हों चाहे मोदी या भगवंत मान, इससे हमें कोई भी पीछे नहीं हटा सकता है. आज सारी दुनिया की फौज भी आ जाए तो हम अपना दावा नहीं छोड़ेंगे.’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद