Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: चलती जीप छोड़कर खुद नाचने लगा चालक, दो बारातियों की मौत

मध्य प्रदेश: चलती जीप छोड़कर खुद नाचने लगा चालक, दो बारातियों की मौत

भोपाल: मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां के शिवपुरी जिले में एक बारात नाचते गाते गुजर रही थी. इस दौरान बारात में शामिल जीप चालाक को भी डांस करने का मन किया और उसने लापरवाही दिखाते हुए वाहन को चलता ही छोड़ दिया. लापरवाही से हुआ हादसा ड्राइवर […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: चलती जीप छोड़कर खुद नाचने लगा चालक, दो बारातियों की मौत
  • February 23, 2023 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां के शिवपुरी जिले में एक बारात नाचते गाते गुजर रही थी. इस दौरान बारात में शामिल जीप चालाक को भी डांस करने का मन किया और उसने लापरवाही दिखाते हुए वाहन को चलता ही छोड़ दिया.

लापरवाही से हुआ हादसा

ड्राइवर की इस लापरवाही ने दो बारातियों की जान भी ले ली. दरअसल ये पूरा मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है. जहां बारात की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में बदल गई. इस बारात में शामिल एक जीप ड्राइवर ने अपना वाहन चलता छोड़ दिया और एक अन्य शख्स को ड्राइवर की सीट पर बैठा दिया. इस दौरान शख्स खुद डांस करने के लिए बारात में शामिल हो गया. जहां अचानक जीप की रफ़्तार बढ़ गई और वह नाच रहे बारातियों के समूह में जा घुसी. इस दौरान दो लोग हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्य कई लोग गभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

 

कई हुए घायल

इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. इस हादसे में पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह (30) निवासी श्यामपुरा और मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह (23) ने जान गवाई है. वहीं साईंराम पुत्र उधम सिंह चंदेल (30) निवासी श्यामपुरा, काशीराम पुत्र रामलाल (30) निवासी श्यामपुरा, महेश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह (35) निवासी खतौरा, भूरा कुशवाह पुत्र लालचंद्र कुशवाह (30) वर्ष निवासी श्यामपुरा, पप्पू पुत्र कल्याण कुशवाह (35) निवासी अशोकनगर, दीपेश कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह (25) निवासी अशोकनगर, गोविंद कुशवाह पुत्र कुशवाह (25) निवासी बूढ़े बालाजी गुना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement