नई दिल्ली: IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है और दिल्ली कैपिटल्स ने नए सत्र की शुरुआत से पहले अपना नया कप्तान चुन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड वॉर्नर सीजन 16 में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। डेविड वार्नर ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी। बता दें कि […]
नई दिल्ली: IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है और दिल्ली कैपिटल्स ने नए सत्र की शुरुआत से पहले अपना नया कप्तान चुन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड वॉर्नर सीजन 16 में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। डेविड वार्नर ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था। हैदराबाद की टीम 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। हालाँकि इस टीम ने पिछली बार के सीजन से पहले वॉर्नर को टीम से हटा दिया था। बाद में दिल्ली ने वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीद लिया।
आपको बता दें. डेविड वार्नर अब दिल्ली टीम को लीड करेंगे जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल उप-कप्तान का पद संभालेंगे। आपको बता दें कि ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान बदलने पड़े थे। ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 की सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम को अपना नया कप्तान नियुक्त किया। पहले इस टीम के कप्तान केन विलियमसन थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने जीतकर श्रृखंला में 2-0 की बढ़त बनाए हुआ है। अब सीरीज के बीच एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सीरीज को बीच में ही छोड़ कर स्वदेश लौट चुके हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बदला जा सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वर्तमान कप्तान पैट कमिंस आखिरी दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होगें। वहीं शुरुआती दो मैच भी कंगारू टीम ने बुरी तरह हारा था और एक धाकड़ खिलाड़ी को भी कप्तानी के लिए स्टैंडबाय में रखा गया है।