Advertisement

‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजे गए रणबीर कपूर, कहा- ‘मुझे नहीं लगता मै हकदार हूं’

मुंबई : हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वही इसके चलते एक्टर ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो यह डिजर्व करते हैं। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ गया है। […]

Advertisement
‘ब्रह्मास्त्र’ के  लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजे गए रणबीर कपूर, कहा- ‘मुझे नहीं लगता मै हकदार हूं’
  • February 23, 2023 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वही इसके चलते एक्टर ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो यह डिजर्व करते हैं।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ गया है। यह अवार्ड उन्हें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए मिला है। हालांकि इसे लेकर एक्टर का कहना तो यह है कि वह इस अवार्ड के असली हक़दार नहीं हैं। दरअसल एक्टर रणबीर कपूर को ‘ब्रह्मास्त्र’ में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

एक्टर ने खुदको डिज़र्विंग नहीं बताया

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने मीडिया से बात-चीत के दौरान सम्मानित हुए पुरस्कार के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह इसके लिए आभारी है परन्तु उनके मन में आशंका है कि वह इस सम्मान के “पूरी तरह से हकदार” हैं। वही हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के चलते मीडिया बातचीत करते नज़र आए। रणबीर ने प्रमोशन के चलते बताया कि वह पत्नी आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए अवार्ड मिलने पर बहुत खुश है।

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा- “मैं इस अवार्ड के लिए बेहद आभारी हूं, परन्तु मुझे नहीं लगता कि मैं ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए पूरी तरह से हक़दार हूं’ और वो उनकी बहुत बड़ी एक्टिंग परफॉरमेंस नहीं थी’ दरअसल रणबीर कपूर ने अयान मुखर्जी की फिल्म में शिव के किरदार को बख़ूबी निभाया था। बता दें, ब्रह्मास्त्र तीन फिल्मों की सीरीज है। इसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया कि इस फ्रैंचाइज़ी का दूसरा भाग साल 2025 दिसंबर में रिलीज़ हो सकती है।

आलिया भट्ट को बताया हक़दार

अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि उनकी पत्नी आलिया भट्ट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए पूरी तरह से इस अवार्ड की असली हकदार हैं। बीते कुछ वर्षों में अपने पसंदीदा तीन फिल्मों के बारे में चर्चा करते हुए, उन्होंने बताया कि वह वास्तव में ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के काम, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के काम और एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से बेहद प्रेरित हुआ हूं।’

Advertisement