मुंबई: इन दिनों सोनू निगम चर्चा में बने हुए है। दरअसल, मुंबई के चेंबूर में एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की गई थी। ये मामला 20 फरवरी का है। धक्का मुक्की के दौरान सिंगर को तो कोई चोट नहीं आई लेकिन उनके साथ में खड़े व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट कराना […]
मुंबई: इन दिनों सोनू निगम चर्चा में बने हुए है। दरअसल, मुंबई के चेंबूर में एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की गई थी। ये मामला 20 फरवरी का है। धक्का मुक्की के दौरान सिंगर को तो कोई चोट नहीं आई लेकिन उनके साथ में खड़े व्यक्ति को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। इस मामले को लेकर बॉलीवुड सिंगर ने नाराजगी जाहिर की है और एक्शन की मांग की।
शान ने इस पूरे वाकया पर अपना रिएक्शन देते हुए ‘हैरानी और निराशा’ जाहिर की है। सिंगर ने हाथापाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “जो हुआ है..मैं उससे हैरान और निराश हूं. मुंबई एक शहर जो अपनी कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। मैं एक साथी कलाकार, एक फैन, बिरादरी के हिस्से के रूप में कार्रवाई की उम्मीद करता हू।.”
शान ने इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज द्वारा जारी आधिकारिक पत्र को शेयर किया और लिखा- “इस उपद्रवी दुराचार और हिंसा में जिम्मेदार बदमाशों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई होनी चाहिए।”
सोनू निगम के साथ ये धक्का मुक्की वाला मामला चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले के दौरान हुई थी। एक कॉन्सर्ट में सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, विधायक प्रकाश फटरपेकर का बेटा पहले तो सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी करना लगा । बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो वो सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का देने लगा और फिर उसने सोनू निगम को भी धक्का मारा।
DCP हेमराज सिंह राजपूत के अनुसार, सोनू निगम पर हमला करने वाले आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर है। आरोपी उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फटरपेकर का बेटा है।मुंबई के चेंबूर इलाके में आरोपी ने कंसर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की थी। ये घटना सोनू के साथ सेल्फी लेने पर हुई थी। घटना के बाद सोनू ने सोमवार देर रात पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कराई। इसमें चोट पहुंचाने और गलत तरीके से रोकने की शिकायत की गई। जानकारी के लिए बता दें, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार