Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘CM केजरीवाल की 10 गारंटी पर करेंगे काम’ जीत के बाद एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय

‘CM केजरीवाल की 10 गारंटी पर करेंगे काम’ जीत के बाद एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय

नई दिल्ली: 84 दिनों बाद दिल्ली को उसकी मेयर मिल गई है जो अगले 38 दिनों के लिए इस पद को संभालेंगी. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर पद पर कुल 34 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की है. उन्होंने 150 वोट पाकर भाजपा की रेखा गुप्ता को मात दे दी. […]

Advertisement
‘CM केजरीवाल की 10 गारंटी पर करेंगे काम’ जीत के बाद एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय
  • February 22, 2023 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 84 दिनों बाद दिल्ली को उसकी मेयर मिल गई है जो अगले 38 दिनों के लिए इस पद को संभालेंगी. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर पद पर कुल 34 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की है. उन्होंने 150 वोट पाकर भाजपा की रेखा गुप्ता को मात दे दी. मेयर पद जीत हासिल करने के तुरंत बाद ही शैली ओबेरॉय एक्शन में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने जीत के बाद मीडिया से बातचीत की और अपनी आगे की योजना बताई।

क्या बोलीं शैली ओबेरॉय?

दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल करने के बाद मीडिया को संबोधित किया. बुधवार(22 फरवरी) को वह कहती हैं कि ‘यह ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं CM अरविंद केजरीवाल और उप CM मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करती हूं। CM ने जो दस गारंटी दी थी उस पर हम काम करेंगे और 2-3 दिनों में हम कूड़े के पहाड़ों का दौरा करेंगे। हमारे पार्षदों ने शपद लेने से पहले ही काम शुरू कर दिया था.’ बता दें, तीन बार सदन स्थगित होने के बाद दिल्ली में मेयर चुनाव सफल तरीके से करवाए जा सके हैं.

कौन है शैली ओबेरॉय?

काफी समय से दिल्ली निगम सदन में चल रही तनातनी के बीच शैली ओबेरॉय अब दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर कौन है शैली ओबेरॉय। पश्चिमी दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर वार्ड की निर्वाचित पार्षद 39 वर्षीय शैली ओबेरॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. वह भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी रह चुकी हैं. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SoMS), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से उन्होंने दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई भी की है.

ये हैं सम्मान

विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में दिल्ली की नई मेयर सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं. उन्होंने ICA सम्मेलन में स्वर्ण पदक (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) भी अपने नाम किया था. “मिस कमला रानी पुरस्कार” से भी वह सम्मानित हो चुकी हैं. इतना ही नहीं वह कॉलेज में अधिकतम नंबरों के लिए स्‍कॉलरशिप धारक भी रह चुकी थीं.

निगम चुनावों की तरह भाजपा को मात

इस तरह दिल्ली नगर निगम चुनावों की ही तरह मेयर पद के चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा को चित कर दिया है. गौरतलब है कि वोटिंग के दौरान दिल्ली के सासंदों ने भी वोट डाला है जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मीनाक्षी लेखी और हंस राज हंस सबसे पहले मतदान करने वालों में शुमार हैं. इसके अलावा भाजपा सांसदों प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी तथा आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता ने भी मेयर चुनावों में वोटिंग की है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement