नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे ज़्यादा चर्चा उनके निजी जीवन को लेकर हो रही है। लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये विवाद अलग ही मोड़ […]
नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे ज़्यादा चर्चा उनके निजी जीवन को लेकर हो रही है। लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये विवाद अलग ही मोड़ पर चला गया है। दरअसल, हाल ही में अभिनेता के घर पर काम करने वाली नौकरानी सपना ने फंसे होने की जानकारी साझा की थी और रोते हुए अपना एक वीडियो बनाया था। इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इन सब मामलो पर अपना रिएक्शन दिया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने हाल ही में अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दुबई में हाउस हेल्पर सपना रॉबिन मसीह के वीडियो पर रिएक्शन दिया है। सपना एक्टर का नाम लेकर दुबई में फंसे होने की बात कहती हुई दिखी थी। इस मामले में अभिनेता का नाम काफी चर्चा में आया है। इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंटरव्यू में कहा – मैं इन सभी विषयों के बारे में बात नहीं करना चाहता हूँ। सच कहूं तो इस वजह से मेरे बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है। मेरे बच्चे दुबई में पढाई कर रहे है। इस मामले के वजह से उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। नवाज की इस बात से तो साफ़ है कि वो अपने बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी में नहीं डालना चाहते है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद चल रहा है। अब दोनों का विवाद इतना बढ़ गया है कि ये कोर्ट तक पहुंच गया है। हाल ही में आलिया सिद्दीकी ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर करके अपने छोटे बेटे का पैटरनिटी टेस्ट कराने की अपील की। आलिया इस टेस्ट के जरिए साबित करना चाहती हैं कि उनके छोटे बेटे के पिता नवाजुद्दीन ही हैं।दरअसल, नवाज की मां मेहरूनिसा ने आरोप लगाया था कि आलिया सिद्दीकी का छोटा बेटा नाजायज है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार