Advertisement

हेरा फेरी के सेट से वायरल हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तस्वीर

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 के चलते सुर्ख़ियों में है। अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा इस फिल्म का हिस्सा सुनील शेट्टी और परेश रावल भी है। अब तीनों सितारों को इतने सालों बाद एक स्क्रीन पर देखना फैंस […]

Advertisement
हेरा फेरी के सेट से वायरल हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तस्वीर
  • February 22, 2023 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 के चलते सुर्ख़ियों में है। अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा इस फिल्म का हिस्सा सुनील शेट्टी और परेश रावल भी है। अब तीनों सितारों को इतने सालों बाद एक स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। अब सेट से तीनों एक्टर्स की फोटो सामने आई है। हेरा फेरी के सेट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की लीक हुई फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री के बाद फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

वायरल हुई फोटोज

इस तस्वीर में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी कैमरे के सामने खड़े हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर फिल्म के प्रोमो का है, जिसके लिए तीनों स्टार्स ने शूट किया है। वायरल हो रही इस तस्वीर में परेश रावल व्हाइट शर्ट और धोती में बाबूराव गणपत राव आप्टे के लुक में दिखाई दे रहे है। साथ ही अक्षय कुमार प्रिंटेड शर्ट में नजर आए, जो पिछले कुछ सालों से पॉपुलर एक मीम बन गया है। वहीं सुनील शेट्टी श्याम के लुक में नजर आ रहे है उन्होंने डार्क शर्ट पहनी हुई है ।

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2023 के मध्य में होगी। अक्षय, परेश और सुनील ने मंगलवार को फिल्म का प्रोमो शूट किया। इस फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी है। हालांकि अब बाकी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हुआ है। यहां तक कि फिल्म का आधिकारिक ऐलान भी नहीं हुआ है। कुछ दिनों पहले अभिनेता ने खुलासा किया था कि वो फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हूँ। अक्षय ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी।

लोगों की पसंदीदा फिल्म है हेरा फेरी

गौरतलब है कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। साल 2006 में इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ रिलीज हुआ। रिलीज़ होते ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। अब फैंस बेसब्री से ‘हेरा फेरी 3’ का वेट कर रहे है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement