मुंबई: कुछ दिन से पृथ्वी शॉ के साथ होटल के बाहर हाथापाई करने का मामला तुल पकड़ रहा है। इस मामले में सपना गिल का नाम काफी चर्चित हुआ था। इस मामले में अब सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के पर बड़ा इल्ज़ाम लगाया है। आपको बता दें, सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर अपने […]
मुंबई: कुछ दिन से पृथ्वी शॉ के साथ होटल के बाहर हाथापाई करने का मामला तुल पकड़ रहा है। इस मामले में सपना गिल का नाम काफी चर्चित हुआ था। इस मामले में अब सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के पर बड़ा इल्ज़ाम लगाया है। आपको बता दें, सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर अपने प्राइवेट पार्ट को छूने का आरोप लगाया है। सपना गिल पेशे से भोजपुरी एक्ट्रेस है। इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेटर पर मुक़दमा दर्ज कराने के बाद बयान दिया है और कहा है ही कि- ” हमने तो किसी के साथ भी मारपीट नहीं की है और न ही किसी से कोई पैसों की माँग की है। ये सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे है। सपना गिल का कहना है कि मैंने किसी से कोई सेल्फी के लिए नहीं बोलै है। बस हम लोग मस्ती कर रहे थे तभी मेरा दोस्त वीडियो बनाने लगा और मैंने देखा कि वो लोग मेरे दोस्त के साथ मार-पीट कर रहे हैं।
आपको बता दें, भोजपुरी एक्ट्रेस सपना गिल ने आगे कहा कि “मैं वहाँ गई और मैंने उन लोगों को रोकने की कोशिश की। यही नहीं, मेरा दोस्त सबूत दिखाने के लिए वीडियो बना रहा था। उसके बाद मैंने मेरे दोस्त को बचाया, लेकिन इसके बाद वो सभी लोग मुझे बेसबॉल से पीटने लगे। उनमें से एक या फिर 2 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ। यहाँ तक कि उन्होंने मुझे चाँटे भी मारे।
इस मामले में सपना ने आगे कहा कि हमने पृथ्वी और उसके साथ के लोगों को एयरपोर्ट पर रोकने की खूब कोशिश की लेकिन उसके बाद पृथ्वी और उनके दोस्तों ने लोगों को जाना कर लिया और वो सभी हमें भगाने की कोशिश करने लगे। सपना ने कहा कि वो काफी गुस्से और नशे में थे। पृथ्वी और पृथ्वी के दोस्तों ने हमसे माफी भी माँगी। लेकिन इसके बाद 16 फरवरी को मुझे मालूम लगा कि मेरे खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके बाद 20 फरवरी को मैंने भी पुलिस में मामला दर्ज करा दिया।
हम आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष यादव ने कंप्लेंट दर्ज कराया था। आशीष ने कहा था कि होटल के अंदर सपना और उनके दोस्तों ने पृथ्वी को सेल्फी के लिए परेशान किया। आपको बता दें, होटल से बाहर आते ही सपना ने सड़क पर बवाल मचाया और बेसबॉल बल्ले से शॉ पर हमला करने लगी। इसके बाद उन लोगों ने गाड़ी की काँच को भी तोड़ दिया था। दर्ज की गई शिकायत में आशीष ने बताया कि सपना ने उनसे 50 हजार रुपये की डिमांड भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी और पूछताछ के लिए सपना को हिरासत में लिया था। आपको बता दें, सपना को 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखा गया था। जमानत मिलते ही सपना ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।