नई दिल्ली: आखिरकार चार बार चुनाव टालने के बाद दिल्ली को उसकी मेयर मिल ही गई. जहां आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को पटखनी दे दी है. वह अब दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं जिन्हें 150 वोट मिले. बता दें, रेखा […]
नई दिल्ली: आखिरकार चार बार चुनाव टालने के बाद दिल्ली को उसकी मेयर मिल ही गई. जहां आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को पटखनी दे दी है. वह अब दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं जिन्हें 150 वोट मिले. बता दें, रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं. दोनों के बीच कुल 34 वोटों का अंतर रहा.
AAP's Shelly Oberoi elected Delhi Mayor
Read @ANI Story | https://t.co/AnaCNTj56b#ShellyOberoi #DelhiMayorElection #DelhiMayor #aamaadmiparty pic.twitter.com/zNdgqgLowf
— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2023
काफी समय से दिल्ली निगम सदन में चल रही तनातनी के बीच शैली ओबेरॉय अब दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर कौन है शैली ओबेरॉय। पश्चिमी दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर वार्ड की निर्वाचित पार्षद 39 वर्षीय शैली ओबेरॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. वह भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी रह चुकी हैं. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SoMS), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से उन्होंने दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई भी की है.
विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में दिल्ली की नई मेयर सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं. उन्होंने ICA सम्मेलन में स्वर्ण पदक (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) भी अपने नाम किया था. “मिस कमला रानी पुरस्कार” से भी वह सम्मानित हो चुकी हैं. इतना ही नहीं वह कॉलेज में अधिकतम नंबरों के लिए स्कॉलरशिप धारक भी रह चुकी थीं.
इस तरह दिल्ली नगर निगम चुनावों की ही तरह मेयर पद के चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा को चित कर दिया है. गौरतलब है कि वोटिंग के दौरान दिल्ली के सासंदों ने भी वोट डाला है जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मीनाक्षी लेखी और हंस राज हंस सबसे पहले मतदान करने वालों में शुमार हैं. इसके अलावा भाजपा सांसदों प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी तथा आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता ने भी मेयर चुनावों में वोटिंग की है.
बता दें, बुधवार (22 फरवरी) को चौथी बार दिल्ली मेयर चुनाव करवाया गया था. इसी तरह पहले भी तीन बार एमसीडी (सदन) में वोटिंग करवाने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन आप और भाजपा के पार्षदों के बीच हुई तनातनी की वजह से चुनाव टलता रहा.