Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : पूर्व गेंदबाजी कोच ने केएल राहुल पर साधा निशाना, ट्वीटर पर शेयर किए आंकड़े

IND VS AUS : पूर्व गेंदबाजी कोच ने केएल राहुल पर साधा निशाना, ट्वीटर पर शेयर किए आंकड़े

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पर जमकर निशाना साधा है. वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल के घरेलू और विदेशी जमीन पर आंकड़ों की तुलना सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, और अजिंक्य रहाणे से की है. सलामी बल्लेबाज […]

Advertisement
  • February 20, 2023 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पर जमकर निशाना साधा है. वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल के घरेलू और विदेशी जमीन पर आंकड़ों की तुलना सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, और अजिंक्य रहाणे से की है.

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जमाया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है उसमें केएल राहुल ने 2 टेस्ट मैच में 12.67 की औसत से 38 रन बनाए हैं.

केएल राहुल की औसत 30 के करीब – प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ऐसा मानना है कि केएल राहुल का विदेशों की धरती पर शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है. मगर आंकड़े कुछ और ही बयां करते है. केएल राहुल का विदेश में 56 पारियों में टेस्ट मैच में औसत 30 के करीब है. केएल राहुल ने विदेश में 6 शतक जमाए है. आगे पूर्व गेंदबाजी कोच ने लिखा कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बेहतरीन रिकॉर्ड है. विदेश में शिखर धवन का औसत 40 के करीब है, जिसमें उन्होंने 5 शतक भी लगाए है. शिखर धवन का घरेलू मैदान पर भी शानदार रिकॉर्ड है.

प्रसाद ने की मयंक अग्रवाल की तारीफ

पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार शुरूआत के बाद विदेशों में कुछ संर्घष किया. मगर मयंक का घरेलू मैदान पर अच्छा रिकार्ड है. मयंक अग्रवाल ने 13 पारियों में करीब 70 की औसत है. जिनमें मयंक अग्रवाल ने 2 दोहरे शतक भी लगाए है. मयंक अग्रवाल ने वानखेड़े पिच पर भी रन बनाएं है, जहां पर अन्य बल्लेबाज संर्घष करते दिखे.

वेंकेटश प्रसाद ने पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की जो कि इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के 91 रन जो ऑस्ट्रेलिया के गाबा में बनाए थे उसको भी अपने ट्वीट में टैग किया. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल का अभी बहुत ही छोटा अंतरराष्ट्रीय करियर है और उन्होंने विदेश में 14 पारियां खेली है जिसमें गिल ने 37 के औसत से रन बनाया है. मौजूदा समय में वे सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement