Advertisement

CM तक पहुंची दो महिला नौकरशाहों की लड़ाई, राज्य गृह मंत्री ने कहा- सड़कछाप बर्ताव

बेंगलुरु: कर्नाटक में दो वरिष्ठ महिला नौकरशाहों का विवाद अब तूल पकड़ रहा है. IPS डी. रूपा और IAS अफसर रोहिणी सिंधुरी की लड़ाई सोशल मीडिया से सीधा कर्नाटक से राज्यसभा पहुँच गई है. जहां राज्यसभा के सांसद लहर सिंह सिरोया ने भी महिला अधिकारियों की पोस्ट को ट्वीट किया है. कर्नाटक के गृह मंत्री […]

Advertisement
CM तक पहुंची दो महिला नौकरशाहों की लड़ाई, राज्य गृह मंत्री ने कहा- सड़कछाप बर्ताव
  • February 20, 2023 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक में दो वरिष्ठ महिला नौकरशाहों का विवाद अब तूल पकड़ रहा है. IPS डी. रूपा और IAS अफसर रोहिणी सिंधुरी की लड़ाई सोशल मीडिया से सीधा कर्नाटक से राज्यसभा पहुँच गई है. जहां राज्यसभा के सांसद लहर सिंह सिरोया ने भी महिला अधिकारियों की पोस्ट को ट्वीट किया है. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई है. सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए दोनों महिला अफसरों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.

सांसद ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

दूसरी ओर आईपीएस डी. रूपा मुख्य सचिव से मिलने विधानसभा पहुंचीं और उन्होंने चीफ सेक्रेटरी से रोहिणी सिंधुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने नौकरशाहों के बीच की इस लड़ाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भारत भर के नौकरशाहों को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करने की सलाह देने का आग्रह भी किया है. उन्होंने आगे कहा कि नौकरशाहों के व्यक्तिगत विचार और उनकी प्राथमिकताएं सरकारों के कामकाज में बाधा डालती हैं.

‘मुख्यमंत्री भी जानते हैं’

वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र भी इस मामले पर चुप नहीं बैठे। उन्होंने कहा है कि मामले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा बर्ताव आम लोग सड़कों पर भी नहीं करते. ये बहुत बुरा व्यवहार है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि ‘उन्हें अपने व्यक्तिगत मुद्दों पर जो भी करना है करें, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा व्यवहार ना करें..’ गृह मंत्री ने आगे कहा कि ‘IAS और IPS अधिकारियों को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. लेकिन वह दोनों अधिकारी जैसा आचरण कर रही हैं, इससे अन्य अधिकारियों का अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए. मैंने डीजी से बात की है.खुद मुख्यमंत्री भी इस बारे में जानते हैं.

कर्नाटक में इस समय दो महिला नौकरशाहों के बीच का विवाद लगातार बढ़ रहा है. जहां एक ओर महिला IPS OFFICER डी रूपा और दूसरी तरफ IAS OFFICER रोहिणी सिंधुरी हैं. लेकिन ये लड़ाई इस समय बवालों से घिर गई है जहां रविवार को उस समय सभी हैरान रह गए जब डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. इसके साथ महिला IPS ने दावा किया है कि सिंधुरी ने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को खुद अपनी निजी तस्वीरें भेजी थीं.

Advertisement