Uttarakhand Rojgar Mela में बोले PM, पहाड़ में बढ़ रहे रोजगार के अवसर

Uttarakhand Rojgar Mela: आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के रोजगार मेले में पीएम मोदी ने पहाड़ की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज जैसे-जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड़, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा। इसके अलावा उन्होंने […]

Advertisement
Uttarakhand Rojgar Mela में बोले PM, पहाड़ में बढ़ रहे रोजगार के अवसर

Vikas Rana

  • February 20, 2023 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Uttarakhand Rojgar Mela: आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के रोजगार मेले में पीएम मोदी ने पहाड़ की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज जैसे-जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड़, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं को लेकर कहा कि आज के समय में पहाड़ के युवाओं को पहाड़ों पर ही रोजगार मिल रहा है, जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे।

 क्या बोले पीएम मोदी ?

पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है, कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं। बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनाए जाएं।

इसके अलावा उत्तराखंड के रोजागर मेले में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधों पर है। केंद्र सरकार हो या उत्तराखंड की भाजपा सरकार हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रुचि, योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें। सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिलना चाहिए।

बिहार: पटना में पार्किंग को लेकर बवाल, चली 50 राउंड गोलियां, 2 लोगों की मौत

Crude Oil Import: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भारत का रूस से तेल आयात, हर दिन 1.4 मिलियन बैरल का इम्पोर्ट

Advertisement