Advertisement

IND vs AUS: जडेजा के बजाय ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ मैच’ का असली दावेदार

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। नागपुर टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने पहले ही एक इनिंग औऱ 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया चार मैचों की इस […]

Advertisement
IND vs AUS: जडेजा के बजाय ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ मैच’ का असली दावेदार
  • February 20, 2023 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। नागपुर टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने पहले ही एक इनिंग औऱ 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया चार मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चटकाए 10 विकेट

दिल्ली में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। इसमें भारत की तरफ से 26 रन बनाने वाले और मेहमान टीम के 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ‘मैन ऑफ मैच’ चुना गया। हालांकि एक अन्य खिलाड़ी भी कंगारू टीम के खिलाफ ‘मैन ऑफ मैच’ बनने का असली हकदार था। दरअसल रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन से उसकी चमक फीकी पड़ गई।

अक्षर भी थे मैन ‘मैन ऑफ मैच’ के असली दावेदार

बता दें कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। इस मैच के रवींद्र जडेजा ने 26 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट भी चटकाए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ मैच’ भी चुना गया। हालांकि एक अन्य ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी बहुत शानदार खेल दिखाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 74 रन बनाए और अश्विन के साथ 114 रनों की पार्टनरशिप की। अगर अक्षर ऐसी पारी नहीं खेलते तो भारत की हार लगभग पक्की थी।

अक्षर पटेल के नहीं चलने से ऐसा बनता समीकरण

गौरतलब है कि अगर अक्षर 74 रनों की पारी खेलते तो कंगारू टीम को 100 रनों की बढ़त मिल जाती। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चौथी पारी में भारत को 250 से ज्यादा रनों का टारगेट देता। ऐसे में भारत का विकेट जिस तरीके से लगातार विकेट गिर रहा था कि टीम की हार लगभग पक्की थी।

Advertisement