Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पठान: शाहरुख खान की फिल्म ने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

पठान: शाहरुख खान की फिल्म ने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किए जा रही है। किसी ने नहीं सोचा था कि चार साल बाद शाहरुख खान की ऐसी वापसी होगी। अभिनेता ने पठान के जरिए बड़े पर्दे पर तगड़ा कमबैक किया। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान ने […]

Advertisement
Pathaan Box office Collection
  • February 19, 2023 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किए जा रही है। किसी ने नहीं सोचा था कि चार साल बाद शाहरुख खान की ऐसी वापसी होगी। अभिनेता ने पठान के जरिए बड़े पर्दे पर तगड़ा कमबैक किया। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान ने हर किसी का दिल जीत लिया है। कमाई के मामले में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

सबसे आगे पठान

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों को लेकर जानकारी साझा की। तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट साझा कर बताया है कि फिल्म पठान ने रिलीज़ के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 3.25 करोड़ की कमाई की। वहीं भाषाओं में 7 लाख का अन्य बिजनेस किया। जिसके चलते पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 511.42 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कमाई की। इसके साथ ही पठान ने प्रभास स्टारर फिल्म की ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। एक रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र फिल्म पठान बन गई है।

बाहुबली को छोड़ा पीछे

बाहुबली-2 के अलावा शाहरुख खान की फिल्म पठान ने साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, आर आर आर, टाइगर जिंदा है, दंगल और वॉर जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म पठान बन गई है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement