Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, जडेजा का चला जादू

IND vs AUS: दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, जडेजा का चला जादू

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गया दूसरे टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लिया है। पहले पारी में 263 रन बना सकी कंगारू टीम 17 फरवरी को शुरु हुए […]

Advertisement
Team India
  • February 19, 2023 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गया दूसरे टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लिया है।

पहले पारी में 263 रन बना सकी कंगारू टीम

17 फरवरी को शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पूरी कंगारू टीम 263 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं इसके बाद अपनी पहले बल्लेबाजी पारी में टीम इंडिया भी 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह कंगारू टीम ने 1 रन की लीड बनाई।

जडेजा ने तोड़ी मेहमान बल्लेबाजी क्रम की कमर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने दूसरी बल्लेबाजी पारी में 113 रन ही बना सकी। इस इनिंग को तहस-नहस करने में भारतीय स्पिनर्स की बहुत बड़ी भूमिका रही। जहां रविंचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए वहीं रवींद्र जडेजा 7 बल्लेबाजों को ऑलआउट करके विरोधी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

रोहित और चेतेश्वर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर 114 रनों की छोटी बढ़त बना ली थी और भारत को जीतने के लिए आखिरी पारी में 115 रनों की जरूरत थी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने रन बनाए। रोहित ने 20 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं पुजारा ने भी नाबाद पारी खेली। इस तरह भारत 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Advertisement