Tunisha Suicide Case: पुलिस ने दायर की 500 पेज की चार्जशीट, शीजान की मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के मौत की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है. अभिनेत्री ने 24 दिसंबर को शो की शूटिंग के दौरान सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी. ‘अली बाबा दास्तां ए कबूल’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था. हालांकि तुनिषा की माँ ने […]

Advertisement
Tunisha Suicide Case: पुलिस ने दायर की 500 पेज की चार्जशीट, शीजान की मुश्किलें बढ़ीं

Riya Kumari

  • February 16, 2023 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के मौत की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है. अभिनेत्री ने 24 दिसंबर को शो की शूटिंग के दौरान सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी. ‘अली बाबा दास्तां ए कबूल’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था. हालांकि तुनिषा की माँ ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया था. उन्होंने अभिनेत्री के को-स्टार और शो के मुख्य अभिनेता शीजान खान पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है.

23 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

दरअसल पुलिस ने तुनिषा शर्मा हत्याकांड में वसई कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. ये चार्जशीट कुल 500 पन्नों की है. बता दें, मामले में अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी. ऐसे में आरोपी शीजान खान को जमानत मिलने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. बता दें, कल बॉम्बे हाई कोर्ट में शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.

ये हैं आरोप

गौरतलब है कि शीजान ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में अभिनेत्री के साथ लीड रोल में थे। इसी शो की शूटिंग के दौरान 24 दिसंबर को तुनिषा ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उनके को एक्टर को हिरासत में ले लिया गया था। उन पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।बता दें, 15 दिसंबर के दिन ब्रेकअप के बाद शीजान खान और तुनिषा शर्मा अलग हो गए थे। इसके बाद दूसरे दिन तुनिषा को पैनिक अटैक आया था। इसके अलावा शीजान खान ही तुनिषा की मौत के पहले प्रत्यक्ष तौर पर मिलने वाला आखिरी शख्स था।

 

अली संग जुड़ा था तुनिषा का नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान के वकील ने कहा था कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा किसी अली नाम के शख्स से बात करती थी और उससे वह एक डेटिंग ऐप पर ही मिली थी।उन्होंने आगे कहा कि मरने से पहले भी उसने अली से ही बात की थी। लेकिन तुनिषा की मां का कहना था कि अली सिर्फ तुनिषा का एक दोस्त था और उनके बीच कोई संबध नहीं थे।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement