Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: कार पर गिरी मेट्रो पिलर की ग्रिल, 2 गंभीर रूप से घायल

दिल्ली: कार पर गिरी मेट्रो पिलर की ग्रिल, 2 गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा सामने आ रहा है. जहां अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो के पिलर से एक ग्रिल अचानक कार पर आ गिरी. इस दौरान कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पाते ही पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुँच गईं. […]

Advertisement
दिल्ली:  कार पर गिरी मेट्रो पिलर की ग्रिल, 2 गंभीर रूप से घायल
  • February 16, 2023 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा सामने आ रहा है. जहां अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो के पिलर से एक ग्रिल अचानक कार पर आ गिरी. इस दौरान कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पाते ही पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुँच गईं. स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों घायलों को निकाल लिया गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है जहां दोनों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. दोनों कार सवार की पहचान पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

स्थानीय लोगों में रोष

दूसरी ओर इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस तरह के हादसे कभी भी किसी के भी साथ हो सकते हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन को उचित व्यवस्था करने की जरूरत है. स्थानीय लोगों का यहां तक कहना है कि अगर दोनों घायल कार पर ना होकर बाइक पर होते तो उनकी तत्काल मौत हो जाती. क्योंकि एक पिलर की ग्रिल का वजन बहुत होता है. वहीं प्रशासन भी मामले की छानबीन में जुट गया है. पुलिस पता लगा रही है कि यह ग्रिल किसकी लापरवाही से गिरी है. बता दें, दिल्ली सरकार अब शालीमाग बाग़ मेट्रो स्टेशन पर मल्टी मॉडल इंटिग्रेशल सुविधा विकसित करने का प्रयास कर रही है. इसी को लेकर यहां कंस्ट्रक्शन काम जारी है.

 

दिल्ली में ढही इमारत की पहली मंजिल

दिल्ली के लिए इस तरह की घटनाएं कोई नई नहीं हैं. नौ फरवरी को दिल्ली के सुभाष प्लेस में एक निर्माणाधीन इमारत की एक दीवार गिर गई थी. इससे मरम्मत कार्य में लगे मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर पहली मंजिल से गिर गया था. उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने इस घटना की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि सुभाष प्लेस थाने में शकूरपुर के जी-ब्लॉक में गुरुवार सुबह करीब पौने दस बजे एक मकान की दीवार गिरने की सूचना मिली थी. इस इमारत का नवीनीकरण किया जा रहा था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement