Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने सांसद खेल महाकुंभ को किया संबोधित, खिलाड़ियों को दिया ये मंत्र

पीएम मोदी ने सांसद खेल महाकुंभ को किया संबोधित, खिलाड़ियों को दिया ये मंत्र

नई दिल्ली : जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तभी से खेलों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम मोदी लगातार खिलाड़ियों से बात करते रहते है. जब भारत ने ओलंपिक में हॉकी का सिल्वर मेडल जीता था तो खिलाड़ियों से पीएम ने बात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था. […]

Advertisement
  • February 16, 2023 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तभी से खेलों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम मोदी लगातार खिलाड़ियों से बात करते रहते है. जब भारत ने ओलंपिक में हॉकी का सिल्वर मेडल जीता था तो खिलाड़ियों से पीएम ने बात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था.

खेल महाकुंभा को किया संबोधित

गोरखपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ियों को जीत मिलेगी और कुछ खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ेगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि खेल का मैदान हो या जिदंगी का मैदान हार-जीत तो लगी रहती है. आपको हारने के बाद घबराना नहीं चाहिए. आपको और मजबूती के साथ आगे बढ़ना चाहिए. हार हो या जीत उससे आप कुछ न कुछ सीखते है.

खिलाड़ियों को होगा फायदा

खिलाड़ियों के लिए सांसद खेल महाकुंभ से बहुत फायदा होगा. इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगी. जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है उन्हें कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलेगा. इस प्रतियोगिता में बहुत सारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे जो आगे चलकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

अगर हमको खेल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा तो हमको स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है. हमें नई व्यवस्थाों का निर्माण करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ इसी तरह का एक नया रास्ता है.

स्थानीय स्तर पर खेलों को दिया जाए बढ़ावा

पीएम ने आगे कहा कि हमको वर्ल्ड लेवल पर अगर अच्छा प्रदर्शन करना है तो स्थानीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना होगा और खिलाड़ियों को सुविधा देनी होगी. खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर कर रही है ताकि हमारे खिलाड़ी विश्व भर में भारत का नाम ऊंचा कर सके.

Advertisement