Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य ने माफी नहीं मांगी तो किसी जिले में घुस नहीं पाएंगे- राजू दास की खुली चुनौती

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से हुई हाथापाई को लेकर अयोध्या के महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सपा नेता को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनसे माफी नहीं मांगी तो वे राज्य के किसी भी जिले में घुस नहीं पाएंगे। इसके […]

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य ने माफी नहीं मांगी तो किसी जिले में घुस नहीं पाएंगे- राजू दास की खुली चुनौती
  • February 16, 2023 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से हुई हाथापाई को लेकर अयोध्या के महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सपा नेता को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनसे माफी नहीं मांगी तो वे राज्य के किसी भी जिले में घुस नहीं पाएंगे। इसके साथ ही राजू दास ने कहा कि वो लखनऊ में पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।

देश में दंगा फैलाने की कोशिश

राजू दास ने आज अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए स्वामी पर आरोप लगाया कि वो आतंकी फंडिग के जरिए देश में दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अखिलेश यादव का दुर्भाग्य है कि ये लोग उनकी पार्टी का बंटाधार करने पर तुले हुए हैं।

सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं

राजू दास ने कहा कि इन लोगों की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है। इसी वजह से ये राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। महंत ने कहा कि ये लोग सनातन धर्म और संस्कृति को गाली दे रहे हैं।

इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

महंत राजू दास ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को बुधवार को हुई घटना का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देंगे। इसके साथ ही लखनऊ में सपा नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।

वो हिंदू से हिंदू को लड़ा रहे हैं

राजू दास ने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य आज हिंदू को हिंदू से लड़ाकर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और दूसरी तरफ उनके नेता ब्राह्मणों, साधु-संतों और हिंदुत्व को गाली दे रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये कहा

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने विरोधियों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। सपा नेता ने कहा है कि जैसे ही उन्होंने महिलाओं और दबे कुचलों के हित की आवाज उठाना शुरू किया तो एक विशेष वर्ग के लोग मेरे पीछे लग गए। वो मेरी हत्या की साजिश रचने लगे। कोई मेरा सिर काटने की सुपारी दे रहा है तो कोई हाथ काटने की सुपारी दे रहा है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement