Advertisement

‘साधु वेश में ये आतंकी चेहरे हैं’- राजू दास से हुई हाथापाई पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने विरोधियों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। सपा नेता ने कहा है कि जैसे ही उन्होंने महिलाओं और दबे कुचलों के हित की आवाज उठाना शुरू किया तो एक विशेष वर्ग के लोग मेरे पीछे लग गए। वो मेरी हत्या की साजिश रचने […]

Advertisement
‘साधु वेश में ये आतंकी चेहरे हैं’- राजू दास से हुई हाथापाई पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
  • February 16, 2023 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने विरोधियों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। सपा नेता ने कहा है कि जैसे ही उन्होंने महिलाओं और दबे कुचलों के हित की आवाज उठाना शुरू किया तो एक विशेष वर्ग के लोग मेरे पीछे लग गए। वो मेरी हत्या की साजिश रचने लगे। कोई मेरा सिर काटने की सुपारी दे रहा है तो कोई हाथ काटने की सुपारी दे रहा है।

साधु वेश में आतंकी चेहरे हैं

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये साधु वेश में आतंकी चेहरे हैं। इन्हें चिन्हित कर सरकार को खुद ही कार्रवाई करनी चाहिए। स्वामी प्रसाद ने आगे कहा कि मुझे धमकी देने के बयान सार्वजनिक तौर पर दिए गए। उसके वीडियो भी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मैंने पहले भी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

राजू दास से मारपीट का जिक्र

अयोध्या के महंत राजू दास से हुई मारपीट का जिक्र करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं कल एक कार्यक्रम में मौजूद था। जिन्होंने मेरी हत्या की 21 लाख की सुपारी देने की बात कही थी, वे लोग फरसा और तलवार लेकर वहां मौजूद थे। मैंने कार्यक्रम के दौरान इसे लेकर पहले ही टीवी पर बोल दिया था।

अपने कदम पीछे नहीं हटाऊंगा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि अगर राजू दास के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो साफ हो जाएगा कि सरकार भी मिली हुई है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अपने कदम पीछे नहीं हटाऊंगा। सपा नेता मने कहा कि ये लोग रणनीति बनाकर कार्यक्रम में आए थे.

भेड़ियों का सम्मान नहीं करता

सपा नेता ने कहा कि वे सभी संतों का सम्मान करते हैं, लेकिन साधु वेश में छिपे भेड़ियों का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जब साधुओं ने जय श्रीराम का नारा दिया तो उनके समर्थकों ने जय संविधान का नारा दिया। ये घटना होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज से ये साजिश सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ मैं आजीवन लड़ाई जारी रखूंगा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement