Advertisement
  • होम
  • top news
  • ‘भारत हिंदू राष्ट्र था…हिंदू राष्ट्र है और हमेशा हिंदू राष्ट्र रहेगा’- योगी आदित्यनाथ

‘भारत हिंदू राष्ट्र था…हिंदू राष्ट्र है और हमेशा हिंदू राष्ट्र रहेगा’- योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा बयान दिया है। एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत देश हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हमेशा हिंदू राष्ट्र रहेगा। सीएम योगी ने अपने इस बयान का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। बता दें कि […]

Advertisement
(योगी आदित्यनाथ)
  • February 15, 2023 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा बयान दिया है। एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत देश हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हमेशा हिंदू राष्ट्र रहेगा। सीएम योगी ने अपने इस बयान का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। बता दें कि इस वक्त देशभर में हिंदू राष्ट्र की मांग का मुद्दा गर्माया हुआ है। कई संत और नेता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह चुके हैं।

हिंदू राष्ट्र का मतलब समझाया

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंटरव्यू के दौरान जब हिंदू राष्ट्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला हर नागरिक हिंदू है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र का मतलब समझाते हुए कहा कि हिंदू कोई मत, मजहब या संप्रदाय नहीं है। ये एक सांस्कृतिक शब्दावली है, जो भारत के हर नागरिक पर फिट बैठती है।

हज करने वाले को हिंदू कहते हैं

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जब भारत का कोई व्यक्ति हज करने जाता है तो वहां उसे हिंदू कहकर संबोधित किया जाता है। वह हिंदू नाम से जाना जाता है। वहां उसे कोई हाजी के रूप में नहीं मानता, कोई इस्लाम के रूप में नहीं मानता। वहां उसे कोई परेशानी नहीं होती है। उस प्रपेक्ष में हम देखें तो भारत एक हिंदू राष्ट्र है, क्योंकि यहां रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है।

संविधान के प्रति सर्वोच्च सम्मान

सीएम योगी ने ये भी कहा कि अगर आप हिंदू राष्ट्र को मत, मजहब और संप्रदाय के साथ जोड़ रहे हैं तो हम हिंदू को समझने की भूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय के मन में देश के संविधान के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव होना चाहिए, क्योंकि वही हमारा मार्गदर्शक है।

साध्वी प्रज्ञा बोलीं- सनातन बोर्ड बने

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने आज वक्फ बोर्ड की तरह हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार में अब हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है, लेकिन अन्य पंथों की तरह हिंदू धर्म के लिए भी बोर्ड होना चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि जैसे मुस्लिमों के लिए वक्फ बोर्ड है, वैसे ही हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड बनना चाहिए।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement