नई दिल्ली। 14 फरवरी, प्यार का दिन माना जाता है। 7 फरवरी को शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक के खत्म होने के साथ 14 फरवरी को सब जगह वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लव बर्ड्स इस दिन को खास बनाने के लिए एक दूसरे को न सिर्फ अपने दिल के जज्बात बयां करते हैं, बल्कि […]
नई दिल्ली। 14 फरवरी, प्यार का दिन माना जाता है। 7 फरवरी को शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक के खत्म होने के साथ 14 फरवरी को सब जगह वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लव बर्ड्स इस दिन को खास बनाने के लिए एक दूसरे को न सिर्फ अपने दिल के जज्बात बयां करते हैं, बल्कि गिफ्ट्स देकर और खूबसूरत मैजेस भेजकर भी इज्हार करते है। देश के सबसे चर्चित IAS अधिकारियों में से एक अतहर आमिर खान की वाइफ डॉ महरीन ने भी इस दिन को खास बनाते हुए अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने फोटोज के साथ अपने प्यार के लिए मैसेज भी भेजा था।
डॉ महरीन ने मंगलवार (14 फरवरी) को अतहर आमिर खान के साथ 4 तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें ये कपल काफी रोमांटिक नजर आ रहे है। एक तस्वीर में महरीन अपने हसबैंड अतहर आमिर को किस करते हुए देखे दे रही है। ये फोटो विदेश की है और तस्वीरों के साथ डॉ महरीन ने लिखा था कि मेरे जीवन में सबसे खास व्यक्ति को हैप्पी वेलेंटाइन डे। साल में सिर्फ एक दिन होता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं आपको हर दिन और हर पल ऐसे ही प्यारकरती हूं। मैं कभी नहीं जानती थी कि प्यार क्या होता है जब तक मैं तुमसे नहीं मिली थी और मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं जितना तुम कभी नहीं सोच भी नहीं सकते हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं और मैं हमेशा ऐसे ही करती रहूंगी।
बता दें , पेशे से मेहरीन काजी डॉक्टर हैं और उन्होंने पिछले साल आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की थी। फिलहाल आईएएस अतहर श्रीनगर के नगर में आयुक्त हैं। ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करता रहता है और सुर्ख़ियों में बने रहते है। 2, जुलाई 2022 को अतहर आमिर और महरीन काजी ने सगाई का ऐलान किया था और दोनों ने अक्टूबर में शादी भी कर ली थी।जानकारी के लिए बता दें, महरीन काजी अतहर आमिर खान की दूसरी पत्नी हैं। राजस्थान की IAS टीना डाबी उनकी पहली वाइफ थी। टीना डाबी से तलाक के बाद ही अतहर महरीन काजी को डेट करने लगे थे। दोनों को उनके निकाह होने के बाद से खूब बधाइयां और तारीफें भी मिली थीं। उनकी डेटिंग, सगाई, शादी और हनीमून की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद