नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक को लेकर भारत में भी खूब चलन है. इस पूरे हफ्ते को प्रेमी जोड़े बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं अब चाहें उनके परिजन मानें या नहीं. इसी कड़ी में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल परिजनों से छिपकर वैलेंटाइन डे मनाने मंगलवार(14 फरवरी) को एक […]
नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक को लेकर भारत में भी खूब चलन है. इस पूरे हफ्ते को प्रेमी जोड़े बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं अब चाहें उनके परिजन मानें या नहीं. इसी कड़ी में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल परिजनों से छिपकर वैलेंटाइन डे मनाने मंगलवार(14 फरवरी) को एक कपल गोवा पहुंचा था. इस दौरान ये कपल बड़े हादसे का शिकार हो गया जहां समुंद्र में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार संबंधित युवक और युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. साउथ गोवा के पालोलेम बीच पर दोनों अपना ख़ास दिन मनाने पहुँचे थे. इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई. एक युवक और युवती के डूबने की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और लाइफगार्ड की मदद से इस कपल को किनारे तक लाया गया. दोनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अब दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. मृतकों की पहचान बतौर सुप्रिया दुबे (26) और विभु शर्मा (27) हुई है जो वैलेंटाइन डे के दिन गोवा पहुँचे थे.
पुलिस ने घटना की जानकारी दी और बताया कि ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले गोवा आए थे. वर्तमान समय में सुप्रिया बैंगलोर में रह रही थी. दूसरी ओर विभू दिल्ली में रह रहा था. कुछ लोगों ने सोमवार रात को दोनों को बीच पर घूमते देखा था. बताया जा रहा है कि दोनों युवक और युवती एक-दूसरे के रिश्तेदार थे. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों के परिवार को दोनों के गोवा आने की जानकारी नहीं थी. खबर है कि विभु शर्मा पेशे से ब्लॉगर था.
इस समय सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गाँव वालों की भीड़ युवक और युवती को घेरे हुए है और दोनों की शादी करवा देते हैं. जानकारी के अनुसार यह प्रेमी जोड़ा चोरी छिपे इश्क फार्मा रहा था इसी बीच दोनों को एक साथ पकड़ लिया गया. फिर होना क्या था गांववालों ने मिलकर दोनों की रजामंदी से शादी करवा दी. प्रेमी और प्रेमिका ने परिवार की रजामंदी के साथ पूरे गांव के सामने एक-दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार भी किया. ख़ास बात ये है कि ये पूरा वाकया वैलेंटाइन डे के दिन सामने आया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद