Advertisement

Jharkhand News: IPS अधिकारी अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए DGP

रांची: झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस(IPS) अधिकारी अजय कुमार सिंह को राज्य सरकार ने झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया है. मंगलवार(14 फरवरी) शाम गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। उनसे पहले अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक […]

Advertisement
Jharkhand News: IPS अधिकारी अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए DGP
  • February 14, 2023 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची: झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस(IPS) अधिकारी अजय कुमार सिंह को राज्य सरकार ने झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया है. मंगलवार(14 फरवरी) शाम गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। उनसे पहले अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर थे. इसके अलावा उनके पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी था।

अजय कुमार के नाम पर लगी मुहर

दरअसल झारखंड के पूर्व डीजीपी और 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा सेवानिवृत्त हो गए थे. उन्होंने 11 फरवरी को उसी दिन अपना इस्तीफा दे दिया था। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद से यह पद खाली था. इस पद पर कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि मंगलवार शाम इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए झारखंड सरकार ने अजय कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगा दी।

इन नामों के बीच हुआ चयन

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने DGP पद के लिए राज्य सरकार से भेजी गई IPS अधिकारियों की सूची में से तीन IPS अधिकारियों का पैनल सरकार को भेजा था. इन्हीं अधिकारियों में से 1989 बैच के IPS अधिकारी अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह व 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा का नाम भी शामिल था. अजय भटनागर सीबीआई में संयुक्त निदेशक और अनिल पाल्टा वर्तमान में डीजी रेल के पद पर हैं. इन तीनों नामों में से अब राज्य सरकार ने अजय कुमार सिंह के नाम का चयन कर उन्हें DGP के पद के लिए आगे कर दिया है. अब वह इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

कौन होता है DGP?

अगर आपको भी नहीं पता कि DGP कौन होता है तो आइए आपको बताते हैं. दरअसल डीजीपी का फुलफॉर्म DIRECTOR GENERAL OF POLICE होता है. इसे हिंदी में पुलिस महानिदेशक कहा जाता है। पुलिस विभाग में यह सबसे ऊंचा पद होता है. जिसमें D का मतलब होता है डायरेक्टर, G का मतलब होता है- जनरल और P का मतलब होता है –पुलिस। डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस इसका पूरा नाम होता है. DGP गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव या गृह सचिव को रिपोर्ट करता है. भारत के सभी राज्यों में DGP के लिए एकमात्र पद ही होता है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement