मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्ख़ियों में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। जहां फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग विवादों में था तो वहीं पठान को बॉयकॉट करने की मांग भी सोशल मीडिया जोरों पर थी। हालांकि पठान कमाई के मामले में एक के बाद […]
मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्ख़ियों में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। जहां फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग विवादों में था तो वहीं पठान को बॉयकॉट करने की मांग भी सोशल मीडिया जोरों पर थी। हालांकि पठान कमाई के मामले में एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। इसी बीच पठान के मेकर्स ने गाने का एक BTS वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे है।
इस गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है। साथ ही खराब मौसम में इस गाने की शूटिंग की गई थी। गाने के BTS वीडियो की बात करें तो शुरुआत में कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट बताती है कि वह बेशरम रंग को खास बनाना चाहती थी। शाहरुख बताते हैं कि शूट का लोकेशन ऐसी जगह था जहां उन्हें वेकेशन जैसा महसूस हुआ। आपको बता दें, शाहरुख अपने बच्चों को शूटिंग में साथ ले गए थे। वहीं एक सीन में दीपिका को शाहरुख के बेटे अबराम के साथ भी देखा गया, जहाँ वो अबराम को सेट पर गले लगाती हुई नजर आईं।
दीपिका वीडियो में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहती हैं, ‘अगर मैं सही हूँ तो हमें पांच दिनों तक शूटिंग करनी थी। ये बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि यहाँ का मौसम बहुत खराब था लेकिन वैभवी ने सब संभाल के रखा। कहीं न कहीं से आपके अंदर उम्मीद जागती है कि आपके आस-पास खड़े लोग नाचने लगेंगे।
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की हाल ही में‘पठान’ में नजर आए थे। शाहरुख फैंस को ‘डंकी’ की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार