आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी इंदिरा गांधी को अपने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली. आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी इंदिरा गांधी को अपने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
Tributes to former Prime Minister of India, Mrs. Indira Gandhi on her death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2015
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी समाधि पर सुबह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत तमाम जाने-माने लोगों ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
इंदिरा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में सूचना और प्रसारण मंत्री का पद संभाला था. इसके बाद शास्त्री जी के निधन पर वह देश की तीसरी प्रधानमंत्री चुनी गई. इंदिरा गांधी को साल 1971 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
सिख गार्ड्स ने की थी हत्या
साल 1981 में अमृतसर के सिख मंदिर पर ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने से गुस्साए उनके सिख गार्ड्स ने 31 अक्टूबर 1984 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.