Advertisement

एयर पॉल्यूशन से डिप्रेशन का रिस्क , जहरीली हवा दिमाग को भी पहुंचा रही है नुकसान

नई दिल्ली। एयर पॉल्यूशन से केवल आपके फेफड़े नहीं, बल्कि दिमाग को भी खतरा है। जामा जर्नल में दो हालिया स्टडीज के अनुसार , लंबे समय तक जहरीली हवा में सांस लेने पर आपको डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है , यानी वायु प्रदूषण आपकी मेंटल हेल्थ को खराब कर रहा है। ट्रैफिक, पावर प्लांट […]

Advertisement
एयर पॉल्यूशन से डिप्रेशन का रिस्क , जहरीली हवा दिमाग को भी पहुंचा रही है नुकसान
  • February 14, 2023 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एयर पॉल्यूशन से केवल आपके फेफड़े नहीं, बल्कि दिमाग को भी खतरा है। जामा जर्नल में दो हालिया स्टडीज के अनुसार , लंबे समय तक जहरीली हवा में सांस लेने पर आपको डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है , यानी वायु प्रदूषण आपकी मेंटल हेल्थ को खराब कर रहा है।

ट्रैफिक, पावर प्लांट का पॉल्यूशन है खतरनाक

बता दें , जिन दूषित कणों के कारण लोगों में डिप्रेशन देखने को मिल रहा है, उनमें ट्रैफिक से निकालने वाला प्रदूषण, धूल, धुआं, नाइट्रोजन डाई-ऑक्साइड, पावर प्लांट से निकलने वाला प्रदूषण आदि भी शामिल है। रिसर्चर्स की माने तो युवाओं में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। एयर पॉल्यूशन से उनकी मेमोरी कमजोर हो रही है और शारीरिक बीमारी होने और मौत तक का खतरा बढ़ सकता है।

मेंटल डिसऑर्डर का खतरा

पहली स्टडी में ब्रिटेन और चीन के 3 लाख 90 हजार लोगों को शामिल किया गया था। बता दें , इनकी सेहत को 11 साल तक मॉनिटर किया गया था और वैज्ञानिकों ने पाया कि ब्रिटेन में एयर क्वालिटी खराब होने पर लोगों में डिप्रेशन और एंग्जाइटी के लक्षण बढ़ रहे है। यानी बढ़ती उम्र के साथ लोगों को खराब हवा से मेंटल डिसऑर्डर्स का रिस्क बढ़ा देती है।

बुजुर्गों पर भी हुई रिसर्च

दूसरी रिसर्च में 64 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को शामिल किया गया है । ये सभी अमेरिका के रहने वाले थे और रिसर्चर्स के अनुसार 2005 से 2016 के बीच में 90 लाख में से 15.2 लाख बुजुर्गों में डिप्रेशन के लक्षण देखने को मिले है। ऐसा लंबे समय तक जहरीली हवा में रहने से हुआ है। वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों में एक उम्र के बाद ये लक्षण देखने को मिल सकते है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement