Advertisement

राम चरण से मिले तो खुद को रोक नहीं पाए आनंद महिंद्रा, नाटू-नाटू के स्टेप सीखने लगे….

नई दिल्ली: एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तहलका मचा चुका है. यह ऑस्कर के लिए भी अंकित हो चुका है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस गाने के स्टेप्स को फॉलो करते नजर आए है. इसी बीच चर्चित बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी […]

Advertisement
राम चरण से मिले तो खुद को रोक नहीं पाए आनंद महिंद्रा, नाटू-नाटू के स्टेप सीखने लगे….
  • February 14, 2023 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तहलका मचा चुका है. यह ऑस्कर के लिए भी अंकित हो चुका है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस गाने के स्टेप्स को फॉलो करते नजर आए है. इसी बीच चर्चित बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी इस गाने के स्टेप्स को अभिनेता रामचरण के साथ सीखते नजर आ रहे है. उन्होंने खुद इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि राम चरण से नाटू नाटू स्टेप सीखना रेस के अलावा एक हैदराबाद ई प्रिक्स का असली बोनस था. शुक्रिया और ऑस्कर्स के लिए शुभकामनाएं दोस्त, सबसे खास बात यह है कि उनके ट्वीट पर अभिनेता राम चरण का रिप्लाई भी सामने आया है।

नाटू-नाटू के गाने पर स्टेप

अभिनेता राम चरण ने इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आनंद महिंद्रा जी आप मुझसे ज्यादा तेजी से मूव कर रहे थे. आपके साथ बहुत ही मजेदार बात-चीत रही. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि RRR टीम को शुभकामनाएं देने के लिए आपका शुक्रिया. इस वीडियो में आप देखे सकते है कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा और अभिनेता रामचरण एक दूसरे से मिलते हैं, इसके बाद नाटू-नाटू के गाने पर स्टेप लगाते है।

वीडियो हो रहा है वायरल

खबर के मुताबिक दोनों की यह मुलाकात हैदराबाद में हुई है. हैदराबाद ईप्रिक्स में राम चरण और एनटीआर जूनियर के द्वारा किए गए फुट-टैपिंग नंबर को आनंद महिंद्रा ने सीखने की कोशिश की है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक दो मिलियन से अधिक लोग देख चुके है और 70 हजार से अधिक लोग लाइक भी किया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement