Advertisement

IND vs AUS: भारत को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जिसको टीम इंडिया ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से भारतीय प्लेइंग-11 में एक स्टार […]

Advertisement
IND vs AUS:  भारत को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी
  • February 14, 2023 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जिसको टीम इंडिया ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से भारतीय प्लेइंग-11 में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी मानी जा रही थी, लेकिन अब भारत को बड़ा झटका लगा है और ये मैच विनर खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बनेगा।

दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे अय्यर

बता दें कि भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं अब पीटीआई की एक खबर के अनुसार श्रेयस 17 फरवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। दरअसल वो इस समय पीठ के चोट की समस्या के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन उनको दूसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाएगा।

श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 56.73 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 624 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकला है। श्रेयस अय्यर भारतीय पिचों पर स्पिनर्स बहुत ही कमाल का खेलते हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी से निश्चित तौर पर भारत की ताकत दोगुनी हो जाती।

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं बाहर

दरअसल पहले टेस्ट मुकाबले को भारत ने बहुत बड़े अंतर से जीता था। लेकिन इसके बावजूद एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें सूर्यकुमार इस सीरीज से अपना टेस्ट डेब्यू किए हैं और पहले मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए। कुछ आलोचकों का कहना है कि वो टी-20 प्लेयर हैं और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वो अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे। ऐसे में कप्तान रोहित उनको अगले मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

Jasprit Bumrah: बुमराह पर बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट से हो सकती है वापसी

Advertisement