रोमानिया में नाइट क्लब में लगी आग, 27 लोगों की मौत

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक नाइटक्लब में आग लगने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्टिव क्लब में देर रात को भीषण आग लग गई जिसके बाद वहां से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई.

Advertisement
रोमानिया में नाइट क्लब में लगी आग, 27 लोगों की मौत

Admin

  • October 31, 2015 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बुखारेस्ट. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक नाइटक्लब में आग लगने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्टिव क्लब में देर रात को भीषण आग लग गई जिसके बाद वहां से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई.

राजधानी बुखारेस्ट में आपातकालीन सेवा के प्रमुख रईद अराफ़ात का कहना है कि इस घटना में करीब 155 लोगों घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि क्लब के अंदर हुई आतिशबाज़ी से आग लगी थी.

वहीं घटना के चश्मदीदों का कहना है किएक स्टेज से उठी चिंगारी के कारण आग फैली. इसके बाद वहां एक विस्फोट हुआ और चारों तरफ धुंआ फैल गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त क्लब में क़रीब 400 लोग मौजूद थे. बता दें कि क्लब में एक कंसर्ट चल रहा था

रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस आयोहानिस ने इस घटना पर शोक जताते हुए अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है.

Tags

Advertisement