नई दिल्ली। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आईपीएल 16 की शुरुआत जल्द हो सकती है। 2 महीने तक चलेगा इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 16 के लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही हैं। […]
नई दिल्ली। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आईपीएल 16 की शुरुआत जल्द हो सकती है।
आईपीएल 16 के लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही हैं। इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट की घरेलू लीग है। दुनियाभर में आईपीएल के करोड़ो फैंस मौजूद हैं। लगभग 2 महीने तक चलने वाले आईपीएल के 16वे संस्करण की शुरुआत जल्द होने वाली है।
भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की शुरूआत जल्द हो सकती है। मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में इस लीग की शुरूआत हो सकती है। दरअसल टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। इस टूर का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा।
ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया का भारतीय दौरा खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हो सकती है। इस हिसाब से आईपीएल का फाइनल खेलने का शेड्यूल डेट मई महीने के आखिरी सप्ताह में निकल रहा है। बता दें कि इस आईपीएल में कुल 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में दोगुनी ताकत से खेलेगा भारत, इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी