Advertisement

सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन, सुनकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली: हम लोग जानते है कि दुनिया भर में कई ऐसे रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो किसी न किसी वजह से प्रसिद्ध है. आज हम आपको भारत के दो ऐसे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर चौंक जाएंगे। 1. ईब रेलवे स्टेशन (IB Railway Station) ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित इब […]

Advertisement
OD Railway Station
  • February 13, 2023 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हम लोग जानते है कि दुनिया भर में कई ऐसे रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो किसी न किसी वजह से प्रसिद्ध है. आज हम आपको भारत के दो ऐसे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर चौंक जाएंगे।

1. ईब रेलवे स्टेशन (IB Railway Station)

ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित इब (IB) रेलवे स्टेशन का नाम केवल दो अक्षरों में ही सिमट जाता है. यह रेलवे स्टेशन देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन में शामिल है. इब स्टेशन, नागपुर, हावड़ा, मुंबई रेलवे लाइन पर पड़ता है. इस स्टेशन पर केवल दो प्लेटफार्म बने हुए हैं. आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन से ज्यादा ट्रेनें भी नहीं गुजरती हैं और जो गुजरती है उन ट्रेनों का स्टॉपेज केवल दो मिनट का ही है.

2. ओड रेलवे स्टेशन (OD Railway Station)

गुजरात की जनसंख्या करोड़ों में है. हालांकि यहां पर कुछ ऐसे अजूबे देखने को मिलते है जो दुनियाभर में कहीं नहीं है. ऐसा ही एक ओड रेलवे स्टेशन है जो सबसे छोटे रेलवे स्टेशन के नामों में शामिल है. यह स्टेशन आनंद जंक्शन और गोधरा जंक्शन से जुड़ा हुआ है. इस रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड OD है.

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने और रेलवे के डेवलपमेंट के लिए इस बार 2.40 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया था. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि इस बजट का उपयोग रेलवे स्टेशन के विकास के लिए किया जाएगा. ये भी कहा था कि जयपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण जल्द किया जाएगा, जिसके लिए 717 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस रेलवे स्टेशन को उच्च सुविधाओं के साथ नवीनीकरण किया जाएगा. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement