Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ना चाहते थे राहुल गांधी, वेणुगोपाल ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस यात्रा के शुरूआती दिनों के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में एक समय ऐसी स्थिति आ गई थी कि राहुल ने घुटने की समस्या की वजह से […]

Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ना चाहते थे राहुल गांधी, वेणुगोपाल ने किया बड़ा खुलासा
  • February 12, 2023 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस यात्रा के शुरूआती दिनों के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में एक समय ऐसी स्थिति आ गई थी कि राहुल ने घुटने की समस्या की वजह से किसी और को यात्रा का नेतृत्व देने पर विचार करना शुरू कर दिया था। वह खुद इस यात्रा को छोड़ना चाहते थे।

बता दें, भारत जोड़ों यात्रा में शामिल यात्रियों को सम्मानित करने के लिए वेणुगोपाल केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे, जब यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होने के बाद तीसरे दिन केरल में दाखिल हुई, तब राहुल के घुटने का दर्द और बढ़ गया था। उन्होंने मुझे घुटने के दर्द की गंभीरता बताने के लिए बुलाया और सुझाव दिया कि किसी और वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में यात्रा को जारी रखा जाए

वेणुगोपाल ने बताया कि यात्रा के दौरान स्थिति इतनी गंभीर थी कि प्रियंका गांधी को भी भाई की गंभीर दर्द की वजह से यात्रा से हट जाने का बयान देना पड़ा था। यहां तक की यात्रा की कमान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को देने की बात भी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के बिना यात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए अकल्पनीय थी। ऐसे में वह राहुल के ठीक होने की दुआ कर रहे थे।

इसी बीच राहुल गांधी के बढ़ते दर्द के बीच उनके इलाज के लिए फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाया गया। उनके इलाज की वजह से ही राहुल की परेशानी दूर हुई। गौरतलब है कि राहुल खुद केरल में यात्रा के दौरान अपने घुटनों के दर्द के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बता चुके थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने 136 दिन तक चली यात्रा में 4000 किमी की दूरी पैदल ही पूरी की। इस दौरान राहुल की यात्रा 12 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिलों से होकर गुजरी थी।

Turkey Earthquake: भूकंप से तबाही के बीच तुर्की में बढ़ी लूटपाट की घटनाएं, 48 लोग गिरफ्तार

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचा भारत, जानिए पॉइंट टेबल का समीकरण

Advertisement