नई दिल्ली: द लीला (The Leela) देश के उन टॉप 5 स्टार होटल में से एक है जहाँ सबसे ज़्यादा VIP सेलिब्रिटी और अरबपति ठहरते हैं। ऐसे में आपने भी इस होटल का नाम ज़रूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आलीशान होटल को किस शख्स ने खड़ा किया….? इस होटल के […]
नई दिल्ली: द लीला (The Leela) देश के उन टॉप 5 स्टार होटल में से एक है जहाँ सबसे ज़्यादा VIP सेलिब्रिटी और अरबपति ठहरते हैं। ऐसे में आपने भी इस होटल का नाम ज़रूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आलीशान होटल को किस शख्स ने खड़ा किया….? इस होटल के द लीला (The Leela) नाम के पीछे की कहानी क्या है…? ज़्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं मालूम होगा। यकीन करिए जब आपको इस बारे में पता चलेगा तो आप भी ताज्जुब करेंगे!
आपको बता दें, इस आलीशान होटल की शुरुआत आर्मी से इस्तीफ़ा देने वाले CP कृष्णन नायर ने की थी। जी हाँ, CP कृष्णन नायर ही इस होटल को शुरू करने वाले शख्स है। लीला होटल (Leela Hotel) अपने इंफ्रास्ट्रक्चर, कुजीन, लोकेशंस और वार्म वेलकम के लिए जाना जाता है। द लीला (The Leela) दुनिया की जानी-मानी फाइवस्टार चेन है। यह होटल बीते 4 दशकों से अपनी वर्ल्ड क्लास एंड लग्जरी फैसिलिटी देने का दावा कर रहा है।
आपको बता दें, द लीला (The Leela) की बुनियाद कायम करने वाले चित्तरथ पूवाकट्ट कृष्णन नायर का जन्म 9 फरवरी, 1922 को केरल में हुआ था। इनके पिता का नाम अप्पू नायर था जो ब्रिटिश सरकार में बिल कलेक्टर थे और इनकी माँ का नाम माधवी था जो एक किसान थीं। इनके घर के आर्थिक हालत बहुत अच्छे नहीं थे लेकिन बावजूद इसके इनकी माँ माधवी ने इन्हें स्कूली शिक्षा दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कहा जाता है कि 20 साल की उम्र में इन्होंने आर्मी ज्वाइन की थी।
आपको बता दें, साल 951 में आर्मी में तैनात रहते हुए ही इनकी शादी हुई। इनकी बीवी का नाम था लीला। लीला केरल के एक कारोबारी की बेटी थीं। कृष्णन नायर अपनी शादी के बाद अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने आर्मी से इस्तीफा दे दिया और अपने ससुर के हैंडलूम के कारोबार में शामिल हो गए। इसके बाद कृष्णन नायर ने बतौर सेल्स एजेंट काम शुरू किया और माल के एक्सपोर्ट के काम में भी जुड़ गए।
माल के एक्सपोर्ट और कारोबार बढ़ाने के लिहाज़ से उनका बाहर के देशों में सफर करना लगा रहता था। इसी दरमियान उन्हें एक ऐसा ख्याल आया कि एक ऐसा होटल हो जो अपनी लग्जरी खूबियों और शानोशौकत के लिए पहचाना जाए और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान कायम करें। इसी ख़्याल के साथ कृष्णन नायर ने साल 1980 में होटल लीलावेंचर लिमिटेड की शुरुआत की। इसके 3 साल बाद पहला होटल खुला- “द लीला (The Leela)”
आपको बता दें, जिस दौर में द लीला (The Leela) की शुरुआत उस दौर में ताज (Taj) और ओबेरॉय (Oberoi) वो नाम थे जो लोगों की जुबान पर थे। उस वक़्त ताज (Taj) और ओबेरॉय (Oberoi) जैसे फाइव स्टार होटल लोगों के बीच काफ़ी मशहूर थे। पहले से मशहूर इन होटलों को टक्कर देना और अपना नाम कायम करना सीपी कृष्णन के लिए आसान नहीं था। लेकिन द लीला (The Leela) की शानोशौकत ने बढ़ते वक़्त के साथ इसे अपनी अलग पहचान दिलाई।
आपको बता दें, इस होटल के अंदर 3 तीन रेस्टोरेंट ऐसे जो बेहद ही ख़ूबसूरत और मशहूर है। इनके नाम है जामावर, मेगू और ली सर्क्यू (Jamawar, Megu and Le Cirque)। बात करें किराए की तो इस होटल में एक रात ठहरने का किराया कम से कम 11 हजार रुपए है जबकि अधिकतम किराया 3.5 लाख रुपए तक जाता है। आपको बता दें, साल 2019 में कनाडा की बुकफील्ड असेट मैनेजमेंट (Bookfield Asset Management) ने “द लीला (The Leela)” को 3,950 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
….. और आज भी आलम ऐसा है कि कंपनी दुनिया की सबसे जानी-मानी और लग्जीरियस होटल चेन में शुमार है और करीबन हर शख्स “द लीला (The Leela)” में ठहरने के सपने देखना पसंद करता है।