Advertisement

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया का टूटा घमंड, 60 मिनट में लौटे पवेलियन

नागपुर : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले को भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर बता दें कि नागपुर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। टीम […]

Advertisement
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया का टूटा घमंड, 60 मिनट में लौटे पवेलियन
  • February 11, 2023 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नागपुर : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले को भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

बता दें कि नागपुर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पार्टी में सिर्फ 91 रनों पर ढेर कर दिया। इससे पहले भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में मेजबान टीम को पहली पारी में 223 रनों की विशाल बढ़त मिली थी.

आर अश्विन ने झटके पांच विकेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 17 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी ने 10-10 रनों की योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया.

हिटमैन ने जड़ा था शतक

गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही अक्षर पटेल 84, रविंद्र जडेजा 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए.

60 मिनट में ध्वस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया

नागपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले भारतीय टीम की पारी 400 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जिसमें इंडिया टीम को 223 रन की बढ़त मिल गई. तब किसी को नहीं पता था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इतनी जल्दी आलआउट हो जाएगी . भारतीय टीम ने सिर्फ 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया. कमाल की बात यह है कि पूरी टीम महज 60 मिनट में आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी करीब 12 बजे शुरू हुई थी और 2 बजे के लगभग खत्म हो गई.

दूसरी इंनिग में कंगारू टीम सिर्फ 30 ओवर ही खेल पाई. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के उसका यह दूसरा लो स्कोर है. जबकि भारत में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया को ये उम्मीद नहीं होगी कि जडेजा और अश्विन की फिरकी के आगे उसका इताना खस्ताहाल होगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement