Advertisement

यूपी: पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची मुख्तार अंसारी की बहू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्रकूट। बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निखत अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची थी। बताया जा रहा है कि निखत-अब्बास जेल में बैरक के बजाय एक बंद कमरे में मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान कमरे में बाहर से ताला लगा था। इस बीच […]

Advertisement
यूपी: पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची मुख्तार अंसारी की बहू, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • February 11, 2023 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चित्रकूट। बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निखत अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची थी। बताया जा रहा है कि निखत-अब्बास जेल में बैरक के बजाय एक बंद कमरे में मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान कमरे में बाहर से ताला लगा था। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर DM-SSP ने छापा मारकर निखत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और विदेशी करेंसी बरामद किया है। मामला सामने आने के बाद डीजी जेल ने जेलर, डिप्टी जेलर समेत 7 लोगों को सस्पेंड कर दिया है।

बैरक में नहीं था अब्बास

चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार को हमें सूचना मिली थी कि जेल में बंद संवेदनशील कैदी अवैध तरके से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद एसपी के साथ जेल में छापा मारा गया। इस दौरान जेल में अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिला। डीएम ने आगे कहा कि जब जेल कर्मियों से अब्बास के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि वह मिलाई करने गया है। इसके बाद रजिस्टर चेक किया गया, लेकिन उस पर किसी की एंट्री नहीं थी। इसके बाद जेल परिसर के कमरों की तलाशी ली गई।

साल 2018 से जेल में बंद है

इस बीच एक कमरे में बाहर से ताला लगा था। ताला खुलवाया गया तो अंदर अब्बास और उसकी पत्नी निखत मिली। तलाशी में निखत के पासे से दो मोबाइल फोन सऊदी अरब की करेंसी (रियाल) बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश गृह विभाग के आदेश पर इस मामले की जांच डीआईजी प्रयागराज को सौंपी गई है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी 18 नवंबर 2022 से चित्रकूट जेल में बंद है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement