Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 25 हजार के पार

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 25 हजार के पार

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से शुक्रवार देर रात तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। तुर्की के सरकारी मीडिया अनादोलु के अनुसार, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि इस सप्ताह आए भूकंप में मृतकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो […]

Advertisement
तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 25 हजार के पार
  • February 11, 2023 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से शुक्रवार देर रात तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। तुर्की के सरकारी मीडिया अनादोलु के अनुसार, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि इस सप्ताह आए भूकंप में मृतकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो चुकी है। इसके अलावा घायलों की संख्या 80 हजार से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मलबे से बचाए गए नागरिकों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के बाहर प्रांतों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

1.5 करोड़ की आबादी प्रभावित

आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप से अबतक 1.5 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 6 हजार से अधिक इमारतों को इन झटकों से नुकसान पहुंचा है। देश का यातायात बुरी तरह से ठप्प हो गया है जहां तुर्की के तीन बड़े एयरपोर्ट बर्बाद हो चुके हैं। रनवे पर गहरी दरारें पड़ चुकी है जिस कारण प्लेन की लैंडिंग करवाना मुश्किल नहीं असंभव है। तुर्की में आए इस भूकंप के बाद दुनिया भर के 84 देश उसकी मदद के लिए आगे आए हैं। भारत ने भी NDRF की दो टीमें मदद के लिए रवाना की हैं।

भारत ने भेजी राहत सामग्री

भूकंप से प्रभावित सीरिया को भारत ने 6 टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी जिसमें जरूरी दवाएं और चिकित्सा उपकरण शामिल है। राहत सामग्री की खेप मंगलवार रात को सैन्य परिवहन हवाई जहाज सी-130J के जरिये भेजी गयी थी। भारत के प्रभारी अधिकारी एस के यादव ने इसे सीरियाई अधिकारियों को सौंप दिया है।

Turkey Earthquake: NDRF ने मलबे में दबी 6 साल की बच्ची को किया रेस्क्यू, अमित शाह बोले- ‘हमें आप पर गर्व है’

Advertisement