Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 61 साल से नहीं सोया ये बुजुर्ग, क्या है वजह जो हमेशा के लिए उड़ गई नींद

61 साल से नहीं सोया ये बुजुर्ग, क्या है वजह जो हमेशा के लिए उड़ गई नींद

नई दिल्ली: कहा जाता है कि अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए एक अच्छी नींद बहुत जरूरी होती है. अगर कोई इंसान दो-चार दिन न सोए तो हाल बेहाल हो जाता है. लेकिन अपवाद हर जगह देखने को मिल जाते हैं. दुनिया में कई ऐसे लोग है जिनकी खासियत जानकर हर कोई चकित रह […]

Advertisement
61 साल से नहीं सोया ये बुजुर्ग, क्या है वजह जो हमेशा के लिए उड़ गई नींद
  • February 10, 2023 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कहा जाता है कि अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए एक अच्छी नींद बहुत जरूरी होती है. अगर कोई इंसान दो-चार दिन न सोए तो हाल बेहाल हो जाता है. लेकिन अपवाद हर जगह देखने को मिल जाते हैं. दुनिया में कई ऐसे लोग है जिनकी खासियत जानकर हर कोई चकित रह जाते है. एक ऐसे ही चकित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति 61 साल से सोया ही नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

वियतनाम में रहने वाले इस हस्ती का नाम थाई एनजोक है. 80 साल के एनजोक का कहना है कि बचपन में उन्हें एक रात बुखार आया और उस रात के बाद नींद कभी नहीं आई. उनकी यह मजबूरी है और ये दुनिया का शायद पहला ऐसा अजीबोगरीब मामला हो सकता है. हालांकि इसके बावजूद उनकी यह तमन्ना है कि वो भी दूसरों की तरह चैन की नींद सो सकें, लेकिन क्या किया जो उन्हें चैन की नींद नहीं आती।

कैसे बने स्लीपलेस?

खबर के अनुसार 1962 से उसकी नींद हमेशा के लिए उड़ गई. 61 साल से उनकी पत्नी, बच्चों, दोस्त या पड़ोसी किसी ने भी उन्हें सोते नहीं देखा. कई लोगों ने उनका टेस्ट भी लिया लेकिन वो नाकाम रहा. डॉक्टर इस बीमारी को इनसोम्निया कहते हैं. जिससे पीड़ित इंसान के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन इनकी सेहत पर कुछ ऐसा असर नहीं दिखा. वो आज भी बिल्कुल फिट महसूस करते हैं. सुबह घंटों टहलने के बाद हर काम करते हैं. अच्छी डायट के साथ वाइन का भी शौकीन हैं. लेकिन जिंदगी में उन्हें यही एक कमी महसूस होती है कि वो दूसरों की तरह चैन की नींद नहीं सो पाते हैं।

वीडियो वायरल

उन्होंने एक इंटरव्यू कहा कि कितना भी काम कर लें उन्हें बाकी लोगों की तुलना में कम थकान लगती है. हालांकि जब वो अधिक ड्रिंक करते है तब एक या दो घंटे के लिए बेड या सोफे पर लेट जाते हैं, इसके बाद भी उनको नींद नहीं आती है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement