नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई दुनियाभर में मशहूर होना चाहता है. हाल ही में एक मामला सामने आया था जब एक शख्स ऊपर खड़े होकर नोटों का बारिश कर रहा था. इसी बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने जन्मदिन पर तोहफे के रूप में […]
नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई दुनियाभर में मशहूर होना चाहता है. हाल ही में एक मामला सामने आया था जब एक शख्स ऊपर खड़े होकर नोटों का बारिश कर रहा था. इसी बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने जन्मदिन पर तोहफे के रूप में लोगों को 24 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया है.
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली अरबपति महिला का नाम जीना राइनहार्ट है. एक रिपोर्ट के अनुसार 69 साल की जीना राइनहार्ट 34 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. वह दुनिया की अमीरों के लिस्ट में 47वें स्थान पर है. उन्होंने इतना बड़ा एलान करके सबको चौंका दिया हैं. अब यह ऐलान दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है.
Australia’s #GinaRinehart with a net worth of $32.6 billion is giving $4.1 million in pick out of a hat draw to staffers.
When you say it like that it doesn't sound like that much money does it?
More like a #publicity stunt. pic.twitter.com/ULnBGsj3iz— Madre Swift Justice (@JayStill4) February 8, 2023
दरअसल उन्होंने कुल 41 लोगों में 24 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया है यानी हर एक व्यक्ति पर 82 लाख रुपये बेठ रहा है. इन 41 लोगों का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि एक बात और भी सुनने को मिल रही हैं कि ये पैसे सिर्फ उन्हीं लोगों को दिए जाएंगे जो उनके कंपनी में काम करते हैं. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार माइनिंग, एनर्जी और एग्रीकल्चरल कंपनी राइनहार्ट की हैं. इस समय उनकी कंपनी में कुल 4 हजार लोग काम कर रहे हैं. उनकी कंपनी ने हाल ही में अच्छा मुनाफा कमाया है इसलिए अपने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और पैसा देने का ऐलान किया है.
Gina Rinehart gives millions to employees: Australian mining billionaire Gina Rinehart is giving away millions to lucky Hancock Prospecting employees. In recognition of her 41 years at Hancock, as well as her 69th birthday this week, Australia’s richest… https://t.co/xty0SI5mAT pic.twitter.com/MeGAnWVwFG
— Australian Mining (@ozmining) February 9, 2023
आपको बता दें कि उनकी कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 3.3 अरब डॉलर यानी 190 अरब रुपये से अधिक का मुनाफा किया है. उनकी यह दरियादिली सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोगो का कहना है कि काश हम भी उस कंपनी के कर्मचारी होते तो मजा आ जाता.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद