Advertisement
  • होम
  • Crime
  • बिहार में शराब तस्करी! 634 कार्टन में 60 लाख की शराब जब्त

बिहार में शराब तस्करी! 634 कार्टन में 60 लाख की शराब जब्त

पटना: बिहार राज्य में शराब प्रतिबंधित है, यहाँ शराब पीना, परोसना और बेचना यहाँ तक कि रखना भी कानूनी अपराध है। इसके बाद भी यहाँ धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जाती है। बिहार में भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी हो रही है। ताजा मामला समस्तीपुर का है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर मुसरीघरारी […]

Advertisement
बिहार में शराब तस्करी! 634 कार्टन में 60 लाख की शराब ज्बत
  • February 9, 2023 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार राज्य में शराब प्रतिबंधित है, यहाँ शराब पीना, परोसना और बेचना यहाँ तक कि रखना भी कानूनी अपराध है। इसके बाद भी यहाँ धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जाती है। बिहार में भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी हो रही है। ताजा मामला समस्तीपुर का है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर मुसरीघरारी पुलिस ने एक गैस टैंकर ट्रक से करीब 60 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। पुलिस ने गैस टैंकर से 634 पेटी शराब बरामद की है। बॉक्स में करीब 14,052 बोतल शराब थी। पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा है।

2 शराब तस्कर गिरफ्तार

आपको बता दें, इस मामले में गिरफ्तार हुए शराब तस्करों की पहचान यूपी के अलीगढ़ के सहदेव सिंह और फिरोजाबाद के भीगना गांव के नीलू यादव के तौर पर हुई है। वे दोनों ट्रक वाले और लोडर हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को मुसरीघरारी पुलिस ने एक टैंकर ट्रक को एक बड़े ट्रक पर लादते हुए देखा है।

पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को रोका तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा। बाद में पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और उसे मुसरीघरारी से कुछ आगे भट्टी चौक के पास से ट्रक को पकड़ लिया।

634 कार्टन शराब बरामद

बाद में जब पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने कहा कि ट्रक में लदे हुए गैस टैंकर में गैस नहीं बल्कि शराब के कार्टन थे। उसके बाद पुलिसकर्मी ट्रक को थाने ले गये। जहाँ ट्रक में लदे टैंकर को गैस कटर से काटा गया और अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। आपको बता दें, पुलिसकर्मियों ने गैस टैंकर से 634 पेटी शराब जब्त कर ली है। बॉक्स में करीब 14,052 बोतल शराब थी।

शराब की कीमत 60 लाख

पूछताछ में चालक खलासी ने पुलिस को बताया कि वह शराब की इस खेप को असम से मुजफ्फरपुर ले जा रहा था। शराब की यह खेप मुजफ्फरपुर के एक बड़े शराब कारोबारी ने मँगवाई थी। बता दें, मुश्रीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामद शराब की बाजार कीमत 60 लाख रुपये से ज़्यादा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक व लोडर को जेल भेज दिया है। जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिन पहले समस्तीपुर में एनएच 28 पर शराब से भरा ट्रक बरामद किया गया था।गौरतलब है कि शराब बंदी के बावजूद भी बिहार से ऐसे मामले बार-बार सामने आए हैं जहाँ पर खुलेआम शराब की तस्करी की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement