Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे कम मैच में लिए 450 विकेट

IND VS AUS : अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे कम मैच में लिए 450 विकेट

नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार […]

Advertisement
IND VS AUS : अश्विन  ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे कम मैच में लिए 450 विकेट
  • February 9, 2023 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में अपना पहला विकेट लेते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सबसे तेज लिया 450 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में तेजी से 450 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में हो रहे पहले टेस्ट मैच में पहला विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन ने ये कीर्तिमान स्थापित कर दिया. भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपना 450वां टेस्ट विकेट हासिल किया. रविचंद्रन अश्विन ने अपने 89वें टेस्ट मैच में 450वां विकेट लेकर इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है.

मुरधीरन ने लिए है सबसे अधिक विकेट

टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है . मुथैया मुरलीधरन ने 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए है. इस दौरान मुरलीधरन ने 67 बार से अधिक विकेट लिए है. वहीं 22 बार 10 विकेट से अधिक चटकाए है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न दूसरे नंबर पर है. अपनी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. बॉल ऑफ सेंचुरी फेंकने का रिकॉर्ड भी शेन वार्न के ही नाम है. शेन वार्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैच में 708 विकेट झटके है.

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन है. इस लिस्ट में एकमात्र तेज गेंदबाज एंडरसन ही है. जेम्स एंडरसन ने 177 मैचों में 675 चटाकाए है.

चौथे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले है. अनिल कुंबले 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए थे. कुंबले ने 35 बार 5 विकेट से अधिक लिए है. वहीं 8 बार 10 विकेट से अधिक लिए है. उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में एक ही पारी में 10 विकेट चटका दिए थे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Advertisement