Advertisement

फैमिली गुरू: करवा चौथ मनाने की सही विधि बता रही हैं जय मदान

करवा चौथ के दिन मन में गणपती को ध्यान में रखें. ऐसी मान्यता है कि किसी भी पूजा करने से पहले गणपति की पूजा करने से वो पूजा सफल हो जाती है. जब आप सारी महिलाएं बैठें तो अपनी थाली में गणपति को जरूर रखें.

Advertisement
  • October 30, 2015 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. करवा चौथ के दिन गणपति का ध्यान रखें. ऐसी मान्यता है कि कोई भी पूजा करने से पहले गणपति की पूजा करने से वो पूजा सफल हो जाती है. जब आप सारी महिलाएं बैठें तो अपनी थाली में गणपति को जरूर रखें.
 
अपनी थाली में पूजा के सामान के साथ जो आपकी सास दे, वो भी आप रखें. करवा चौथ पर आप इससे जुड़ी कहानी भी पढ़ें या सुनें. इन कहानियों से आपको पता चलेगा कि पतिव्रता और सुहागन महिला में कितनी शक्तियां होती हैं.
 
इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो ‘फैमिली गुरू’ में आपकी जय मदान बता रही हैं कि व्रत की थाली में रखे पानी से आपको कितनी उर्जा मिलती है और आपके विवाहित जीवन में उससे क्या मदद मिलती है. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement