Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Menstrual Period Pain: पीरियड में हो रहा असहनीय दर्द तो अनदेखा न करें, हो सकती है बड़ी बीमारी !

Menstrual Period Pain: पीरियड में हो रहा असहनीय दर्द तो अनदेखा न करें, हो सकती है बड़ी बीमारी !

Menstrual Period Pain नई दिल्ली : पीरियड्स के दौरान पूरे शरीर में दर्द होना सामान्य बात है। इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। लेकिन पीरियड्स में असहनीय दर्द हो रहा है तो इसके पीछे कई बड़ी बीमारियां हो सकती हैं। इन्हें जानने की जरुरत है और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। पीरियड […]

Advertisement
Menstrual Period Pain
  • February 9, 2023 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Menstrual Period Pain

नई दिल्ली : पीरियड्स के दौरान पूरे शरीर में दर्द होना सामान्य बात है। इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। लेकिन पीरियड्स में असहनीय दर्द हो रहा है तो इसके पीछे कई बड़ी बीमारियां हो सकती हैं। इन्हें जानने की जरुरत है और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

पीरियड में होता है असहनीय दर्द

पीरियड्स में हमेशा महिलाओं को शरीर में दर्द और ऐंठन की परेशानी होती है. कई महिलाओं को पेट के साथ ही कमर, पेट के निचले हिस्से और पैरों में भी बहुत दर्द होता है. इसे पीरियड्स क्रैम्प कहते हैं. यह दर्द महिलाओं को दो से तीन दिन रहता है. वैसे तो यह बात बहुत सामान्य है.

लेकिन कई लड़कियों के लिए यह दर्द असहनीय बाहर हो जाता है जिसकी वजह से उन्हें दवा लेनी पड़ती है जो आगे बहुत दिक्कतें पैदा कर सकती हैं. पीरियड में असहनीय दर्द के पीछे कई बड़ी बीमारियां हो सकती है. ऐसे में अगर आपको भी पीरियड्स में ज्यादा दर्द होता है तो उसे बिल्कुल भी अनदेखा ना करें और दवा खाने के बजाय आप डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

इस कारण होता है दर्द

माहवारी में दर्द प्रोस्टाग्लैंडिंस नामक एक रसायन है या ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह हार्मोन के कारण होता है. माहवारी में गर्भाशय के ऊतक प्रोस्टाग्लैंडिंस का उत्पादन करते हैं जिससे मांसपेशियों में सिकुड़न आती है. इससे पेट और कमर में बहुत ज्यादा दर्द होता है.

यह हार्मोन महिलाओं में ओव्यूलेशन, माहवारी की प्रक्रिया और प्रजनन प्रणाली के सुचारू रूप से कामकाज के लिए जिम्मेदार होता है. डॉक्टर बताते हैं कि माहवारी में दर्द होना आम बात हैं. दरअसल, आमतौर पर लड़कियां मासिक धर्म के दौरान असहनीय दर्द का अनुभव करती हैं.

लेकिन बहुत दर्द आपके दिमाग और शरीर को बेहद प्रभावित कर रहा हो, तो वह बिल्कुल सामान्य नहीं है. आपको यह संकेत मिल रहा है कि आपकी प्रजनन क्षमता में कुछ दिक्कत है. अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं लेकिन आपको पीरियड्स में असहनीय दर्द हो रहे हैं तो आपको प्रेग्नन्सी प्लान नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

गर्भाशय पर असर पड़ता है

अगर आपका पीरियड क्रैम्प बहुत असहनीय हैं. समय के साथ ये आपको ज्यादा तकलीफ दे रहे हैं, तो आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लेने की जरुरत है। असहनीय दर्द देने वाले पीरियड क्रैम्प का कारण कोई पुरानी बीमारी भी हो सकती है जो प्रजनन क्षमता को प्रभावित करती है. यह परेशानी समय के साथ बढ़ती जाती है जिसके परिणामस्वरूप गर्भाशय पर बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढें:

Kiara And Sidharth Wedding: कियारा-सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन्स कल से होंगे शुरू, डिटेल्स आई सामने

Kiara Sidharth Wedding : कियारा आडवाणी को लगने जा रही सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी, ईशा अंबानी बनी ख़ास मेहमान

Advertisement