Advertisement

IND vs AUS: पहले टेस्ट में शुभमन गिल के पोजिशन में होगा बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया और टेस्ट क्रिकेट की नंबर 2 टीम इंडिया के बीच 9 फरवरी को पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच महाराष्ट्र के नागपुर में होगा। पहले टेस्ट में स्टार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है। लेकिन उनके पोजिशन में बड़ा बदलाव […]

Advertisement
IND vs AUS:  पहले टेस्ट में शुभमन गिल के पोजिशन में होगा बड़ा बदलाव
  • February 8, 2023 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया और टेस्ट क्रिकेट की नंबर 2 टीम इंडिया के बीच 9 फरवरी को पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच महाराष्ट्र के नागपुर में होगा। पहले टेस्ट में स्टार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है। लेकिन उनके पोजिशन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।

नंबर 5 पर उतर सकते हैं गिल

क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबकि भारत के बल्लेबाजी पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित के साथ केएल राहुल की होगी। वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे, जबकि चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। नंबर चार तक की बल्लेबाजी पोजिशन लगभग ऐसी रहने वाली है। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को क्रिज पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

केएल राहुल ने कही ये बात

गौरतलब है कि जब टीम के उपकप्तान केएल राहुल से शुभमन गिल को पांच नंबर पर भेजने के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘अभी तक हमने टेस्ट खेलने के लिए प्लेइंग-11 फाइनल नहीं किया है। कई खिलाड़ियों ने हाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारे पर सिर्फ कुछ स्लॉट ही खाली हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर होगा प्रसारण

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के प्रसारण का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स चैनल के पास है। इसे स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों में इसको हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा।

Tripura Election: 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा में रैली करेंगे पीएम मोदी, 16 फरवरी को होना है मतदान

IND vs AUS: भारत के प्लेइंग 11 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित नहीं देंगे जगह!

Advertisement